शाहाबाद: रेत पर कब्जे को लेकर दबंगों ने फायरिंग कर लाठियों से किया हमला, युवती सहित पांच घायल
शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कोला गांव में रेत पर कब्जे को लेकर दबंगों ने दूसरे पक्ष के ऊपर फायरिंग करके लाठियों और फावड़ों से हमला कर दिया जिससे एक युवती सहित पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर निवासी शिवम, बृजेश, अंकित पुत्रगण राम सियाते एवं राम सियाते पुत्र हुलासी , पंखा देवी पुत्री नन्हेलाल बेहटा कोला गांव में नदी किनारे रेत पर बोई गई फसल पर शनिवार के दोपहर तकरीबन 2:30 बजे काम कर रहे थे। उसी समय बेहटा कोला गांव के दयाशंकर, धर्म, कमलू तकरीबन 30 अज्ञात साथियों के साथ बंदूकें और लाठी डंडे लेकर आ गए और फायरिंग कर दी। उसके बाद सभी पर लाठियों से हमला कर दिया। छर्रे लगने के कारण राम सियाते और नरेश घायल हुए जबकि शिवम अंकित और पंखा देवी लाठियों और फावड़ों से घायल हुए। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी भेजा गया है। सभी घायलों का सीएससी शाहाबाद में इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह घटनास्थल पर फोर्स बल के साथ तुरंत पहुंचे घायलों को अस्पताल भिजवाया। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
What's Your Reaction?