शाहाबाद: हाईवे पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, चार गंभीर रूप से जख्मी

Oct 26, 2024 - 08:53
 0  216
शाहाबाद: हाईवे पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, चार गंभीर रूप से जख्मी

शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर मामा भांजे ढाबे के निकट शुक्रवार की रात्रि तकरीबन 11:00 बजे एक तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। जिससे कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवकों को प्राइवेट इलाज हेतु बरेली ले जाया जा रहा था रास्ते में दो ने दम तोड़ दिया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला में महमंद निवासी फरमान पुत्र आशिक 20 वर्ष अपनी कार से अपने दोस्त अमन 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी महमंद, सैफ 22 वर्ष पुत्र गुलफाम निवासी महमंद ,लवी 18 वर्ष पुत्र फुरकान निवासी सुलेमानी, अंजल पुत्र शकील निवासी महमंद , धीरज 25 वर्ष पुत्र सुधीर निवासी सुलेमानी के साथ कार पर सवार होकर देसी ढाबा से खाना खाकर वापस लौट रहे थे। गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से हाईवे पर कट से एक धान लदी ट्रैक्टर ट्राली को चालक ने मोड़ दिया। जिससे तेज रफ्तार कार असंतुलित हो गई और ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। कार के परखच्चे उड़ गए । सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन इलाज के लिए प्राइवेट बरेली लिए जा रहे थे रास्ते में फरमान और सैफ ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0