अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को कुचला , दर्दनाक मौत

Oct 22, 2024 - 20:05
 0  378
अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को कुचला , दर्दनाक मौत

शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद आलमनगर मार्ग पर गांव में ही स्थित एक बाइक एजेंसी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया जिन्हें घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया दूसरे बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों बाइक सवारों के अज्ञात में दर्ज होने की वजह से परिजनों को सूचना नहीं दी जा सकी। बाद में पता चला कि मृतक फतेहपुर गाजी के मजरा बंधुआ गांव के रहने वाले चचेरे भाई हैं। खबर पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी की जा रही है। मंझिला थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाजी के मजरा बंधुआ निवासी शिवकुमार 40 वर्ष पुत्र श्रीपाल अपने चचेरे भाई अजय 30 वर्ष पुत्र महेश के साथ बाइक पर सवार होकर गोला गोकर्णनाथ में रहने वाली अपनी मौसी के यहां से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। दोपहर तकरीबन 1:00 बजे आलमनगर गांव स्थित मोटरसाइकिल एजेंसी के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में मझिला पुलिस द्वारा अपने वाहन से सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया और शिव कुमार का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया। शिवकुमार को रेफर करने की औपचारिकता पूरी की जा रही थी तभी शिवकुमार ने भी दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने शिवकुमार के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना देनी चाही लेकिन मोबाइल लॉक होने की वजह से सूचना नहीं दी जा सकी। जैसे तैसे आलमनगर गांव से परिजनों को सूचना मिली। परिजन दौड़कर सीएचसी आए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों मृतक अविवाहित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0