सभी वर्गों के लिए काम कर रही है भाजपा सरकार - केशव

Oct 21, 2024 - 16:46
 0  1.4k
सभी वर्गों के लिए काम कर रही है भाजपा सरकार - केशव

शाहाबाद हरदोई। केंद्र में जब से मोदी की सरकार आई है किसानों को सम्मान के साथ किसान सम्मान निधि मिल रही है, इससे पहले किसानों के लिए किसी भी सरकार ने नहीं सोचा। यह बात उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कही। श्री केशव प्रसाद मौर्य अंबेडकर पार्क में आयोजित पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा भाजपा की प्रदेश और केंद्र की सरकारों ने जनता के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं जिनका सभी लाभ उठा रहे हैं। आज इस ग्राउंड में सरकारी योजनाओं के जो काउंटर लगे हैं उन काउंटरों पर आप सभी लोग अवश्य जाएं। अगर जा चुके हैं तो ठीक है अगर काउंटर पर नहीं पहुंचे हैं तो उन काउंटरों पर जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी लें और उसका लाभ उठाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा सरकार जनता के लिए काम कर रही है गरीबों को मकान दे रही है महिलाओं को उज्जवला सिलेंडर दिया गया। विकलांगों को ट्राई साइकिलें दी जा रही हैं। यानी हर दिशा में सरकार काम कर रही है। समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने भूमाफियाओं, मिट्टी माफियाओं गुंडों के सरगना और सरदार हैं जिस दिन समाजवादी पार्टी से गुंडों और माफियाओं का सफाया हो जाएगा उस दिन समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी बन जाएगी। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में थोड़ी सी सफलता मिल गई थी जिससे दोनों गुब्बारे की तरह फूल गए। लेकिन हरियाणा में गुब्बारा पूरी तरह से फूट गया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने इस मौके पर अपने पति स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी को याद करते हुए कहा जब अचानक वह उनके बीच से गए तो उनका बेटा मात्र 10 साल का था। आज वही बेटा आदि उनके साथ राजनीति में कदम रख चुका है। उच्च शिक्षा मंत्री ने भी भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, सांसद जय प्रकाश रावत, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विधायक आशीष सिंह आशु, माधवेंद्र सिंह रानू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती, शंकर लाल लोधी, पीके वर्मा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0