चौकीदारों को प्रभारी निरीक्षक ने पढ़ाया कर्तव्य का पाठ

Aug 6, 2023 - 13:35
Aug 6, 2023 - 14:27
 0  270
चौकीदारों को प्रभारी निरीक्षक ने पढ़ाया कर्तव्य का पाठ

 शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद कोतवाली में तैनात चौकीदारों को प्रभारी निरीक्षक ने कर्तव्य का पाठ पढ़ाया और हिदायत दी अपने कर्तव्यों का चौकीदार ठीक ढंग से निर्वहन करें और अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने रविवार को कोतवाली परिसर में चौकीदारों को एकत्रित करके उनको अपने कर्तव्यों के बारे में बोध कराया और कहा समस्त चौकीदार अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर निगरानी रखेंगे तथा अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों पर भी पूरी नजर बनाए रखें तथा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा शासन के निर्देश पर पुलिस जुर्म को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है । ऐसी स्थिति में सभी चौकीदारों का सहयोग माकूल है। इसलिए चौकीदार अपने कर्तव्य को समझते हुए ड्यूटी को अंजाम दें। उप निरीक्षक एवं बीट सिपाहियों से तालमेल बनाकर अपराधिक गतिविधियों के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी उपलब्ध कराते रहें ताकि अपराधों पर अंकुश लगाने में सफलता मिल सके। प्रभारी निरीक्षक ने कहा चौकीदार अपने क्षेत्र की अपराधिक गतिविधियों एवं अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी रखते हैं, इसलिए चौकीदारों का यह कर्तव्य है कि अराजक तत्वों और अपराधियों पर पूरी निगाह रखें और अपराधिक गतिविधियों के बारे में प्रशासन को अवगत कराते रहें। प्रभारी निरीक्षक ने कहा चौकीदारों को किसी भी अपराधी से डरने या झिझकने की जरूरत नहीं। पुलिस चौकीदारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow