रामचरितमानस समाजवाद का जीवन्त उदाहरण है :- राघबेन्द्र पाण्डेय "रन्नू"

Jan 25, 2023 - 23:29
Jan 26, 2023 - 00:20
 0  540
रामचरितमानस समाजवाद का जीवन्त उदाहरण है :- राघबेन्द्र पाण्डेय "रन्नू"

गोण्डा (RNI) पूर्व मन्त्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान को सिरे खारिज करते हुते गोण्डा के सपा नेता  राघवेन्द्र पाण्डेय रन्नू ने बताया कि रामचरितमानस समाजवाद का जीवन्त उदाहरण है भगवान श्रीराम ने जिस तरह सभी जाति वर्ग को जोडकर अन्याय के खिलाफ लडाई लडी और न्याय की जीत हुई उसी प्रकार समाजवादी पार्टी सभी वर्गो और सभी जातियो को जोडकर चलती है समाजवादी पार्टी श्री राम व श्रीकृष्ण दोनो भगवान के आदर्शो को मानती है। , रन्नू पाण्डेय ने स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण व पार्टी की लीक से हटकर बताया और कहा है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  इसकी शिकायत भी करेंगे । इस तरह के सार्वजनिक बयान से पार्टी के जनाधार का नुकसान हो सकता है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)