राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचान : योगी आदित्यनाथ
जीएलए विवि का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, मुख्यमंत्री ने प्रदान की उपाधि व मैडल, कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने विधार्थियों को दिया दीक्षा उपदेश
मथुरा। हाल ही में नैक द्वारा ए- प्लस ग्रेड पाकर देश की नंबर वन बनी जीएलए विवि में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। वे यहां विवि के 11 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने समारोह में उपाधि व मैडल प्रदान किए। इससे पूर्व कुल सचिव और कुलाधिपति का स्वागत संबोधन हुआ।
उन्होंने कहा कि देश के प्रतिष्ठित जीएलए विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान में आकर देखा कि यहाँ आधुनिक तकनीक के साथ शिक्षा के उच्चतम मापदंडों के साथ छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है। सीएम ने इसके लिए कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल एवं शिक्षण संस्थान के मैनेजमेंट की प्रशंसा की। सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचान हैं । तीनों के प्रति पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक आस्था है और ऐसा जब तक रहेगा भारत का बाल भी बांका नहीं होगा।
सीएम ने कहा, "आप मंदिर जाएं या न जाएं। पूजा करें या न करें। ये आपके विषय हैं। आप लेटकर, बैठकर कैसे भी पूजा करते हैं। ये आपका विषय है। आस्था को किसी पर थोपने का काम नहीं किया, हमने सबको जोड़ने का काम किया। ज्ञान के लिए सभी दिशाओं को खुला रखो। जैसे एक विदेशी आक्रांता ने नालंदा के सबसे बड़े पुस्तकालय में आग लगाई थी। लोगों ने समझाया कि भारत की धरोहर को नष्ट करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई अपनी बात को जबरन दुनिया पर थोपता है, तो उसे मान्यता नहीं मिलती है।"
सीएम योगी ने कहा, "जब साधना नहीं थी, तब भी नालंदा जैसे विश्वविद्यालय दुनिया को रास्ता दिखाते थे। युवा वहां पर ज्ञान प्राप्त करते थे। ऐसे ही उदाहरण पेश करने होंगे। ये सरकार के भरोसे नहीं होगा। ये आपके और सरकार के सामूहिक प्रयास से होगा।"
जीएलए विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में सीएम योगी ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावियों को 22 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर मेडल और 3136 उपाधियां दीं। पीएचडी के 47, बीएससी ऑनर्स बायोटेक के 42, बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री के 27, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के 16, बीए ऑनर्स, इकोनॉमिक्स के 13, बीबीए के 174, बीबीए ऑनर्स 114, बीबीए फैमिली बिजनेस 38, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग 18, बीकॉम ऑनर्स 88, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 56, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 62, इलेक्ट्रॉनिक्स 2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 129, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 103, कम्प्यूटर साइंस के 765, बीटेक सीएस सीसीवी 35, बीटेक सीएस डीए 37, एलएलएम सीडीपीएल के 5 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई।
समारोह की शुरूआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुयी। तत्पश्चात कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल द्वारा दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोषणा की गयी। समारोह को मुख्यमंत्री के अलावा विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं आकाश एजूकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष जेसी चौधरी ने भी संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में आरके एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान, कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, समकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, सेक्रेटरी सोसाइटी नीरज अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, आइक्यूएसी निदेशक प्रो. विशाल गोयल, रजिस्टार एके सिंह आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?