राम-जानकी हनुमत धाम में रामनवमी पर हुआ धार्मिक अनुष्ठान
हरदोई (आरएनआई) मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के श्री राम जानकी हनुमत धाम में ठीक 12:00 बजे ढोल नगाड़े या घंटा घड़ियाल के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का प्राकट्य हुआ। दीन दयाला कौशल्या हितकारी अवध में जन्म लिया रघुराया बाजे बधाइयां प्रदर्शक श्रद्धालु झूम उठे श्री राम जन्म के बधाई गीतों से पूरा माहौल राम में हो गया पूरा वातावरण प्रभु श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो गया मंदिर में 51 दीपों से आरती उतारी गई उसके बाद 56 दिनों का भोग लगाया गया प्रसिद्ध भजन गायक सुरेश सिंह अमन संगीत टीम ने माहौल को प्रभु श्रीराम में कर दिया इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा भक्त गीत वाला भक्त नृत्य प्रस्तुत किए गए आरती में प्रमुख रूप से सदर एसडीएम स्वाति शुक्ला के अलावा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला महासचिव रजनीश सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी नवल किशोर, लक्ष्मी ज्वेलर्स के वेद प्रकाश गुप्ता ,बड़कौनू ज्वेलर्स उमाकांत गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, मुकुल सिंह, धर्मपत्नी भूमिका सिंह, मुकेश सिंह ,दीपिका सिंह, लक्ष्मी देवी, बीना गुप्ता ,मनसा बाजपेई, अर्पिता सिंह ,विनीता शुक्ला, सोनम शुक्ला, आरती वर्मा, मनसा बाजपेई, पूनम सिंह, पूजा सिंह ,शशिबाला, आरती मिश्रा, रोली प्रजापति ,प्रिया सिंह नजरीन बानो, देवेश प्रसाद सिंह राम प्रकाश पांडे, अशोक कुमार गुप्ता ,उदय शुक्ला भूपेश सिंह, बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भक्ति में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को एसडीएम सदर श्रीमती शुक्ला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया इसके अलावा श्री राम दरबार की बनी झांकी के बच्चों को श्री राम नामी पटका पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर सदर तहसील में विभिन्न मंदिरों पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में भगवान के प्रति श्रद्धा ,आस्था और अटूट होगी।
What's Your Reaction?