राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पिहानी में निकाली गयी शोभायात्रा
हरदोई (आरएनआई) बुधवार को श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में पिहानी नगर में दिव्य व भव्य सोभा यात्रा का आयोजन हुआ शोभा यात्रा में बच्चे बूढ़े और जवानों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया शोभा यात्रा में श्री राम मंदिर कर सेवा में बलिदान हुए कोठारी बंधुओ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुंदर चित्र दर्शाए गए श्री राम लला का दिव्य दरबार झांकी एवं भारत माता की झांकी व वह दुर्गा माता की झांकी भक्तों का मन मोह रही थी रास्ते में शोभा यात्रा का पूजन कर जगह-जगह पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया जय श्री राम का गगन भेदी जय घोषों के साथ युवाओं में आस्था का सैलाब उमड़ रहा था। शिबू मिश्रा ने अपने दरवाजे पर प्रसाद वितरण किया।
वही बाबा मंशा नाथ मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष सागर ने श्री राम दरबार के सपत्नीक पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यात्रा में युवा मोर्चा भाजपा नगर अध्यक्ष सेठ अरुण गुप्ता के द्वारा श्री राम भक्तों पुष्प वर्षा कर फल वितरण किया गया
वहीं रौजा गेट पर विधायक प्रतिनिधि नगर विपिन मिश्रा,जीतू हवाई धर्मेंद्र हलवाई प्रियम गुप्ता, नितिन पटवा आदि लोगों ने फल वितरण किया और श्री राम भक्तों पर पुष्प वर्षा की।
कटरा बाजार में डॉक्टर मुजाविर हुसैन जैदी ने क्लिनिक और भक्तों को प्रसाद वितरण किया। कोतवाली रोड पर आनंदेश्वर महादेव मंदिर पर श्री राम भक्तों के लिए शरबत वितरण किया गया।बसअड्डा मेन रोड पर श्री राम भक्तों को बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कार्यवाह अभिषेक शुक्ला, रजनीश शुक्ला राजन वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण पिहानी, युवा ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई,तुषार बाजपेई,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अजात बाजपेई,आर्यन गुप्ता,विश्व हिंदू परिषद के जिला सत्संग प्रमुख संजेश कुमार,भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता,पूर्व नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह,भाजपा नेता नवनीत बाजपेई, विशेष मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश रस्तोगी,बृजेश गुप्ता,विमलेश गुप्ता,पीयूष शुक्ला,अभिषेक शुक्ला संजू,अनीस शुक्ला भूरे,युवा नेता व समाजसेवी तुषार बाजपेई,समाजसेवी राज किशोर सिंह, रामदास कटियार, विमलेश तिवारी,गौरव गुप्ता, मीरा गैस एजेंसी के प्रबंधक दुर्गेश पांडेय, श्याम पांडेय, आलोक सविता,अभिजीत पांडेय, मानसिंह राठौर सभासद, शिव सिंह, राम सिंह, विपिन मिश्रा बड़ी पिहानी,रत्नेश तिवारी बड़ी पिहानी,मनीष शर्मा,अमित नारायण शर्मा,विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री वीरू जोशी,मानसिंह राठौर,विनीत गुप्ता,अमन मिश्रा माझिया, सहित नगर पर ग्रामीण इलाकों से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ में शोभायात्रा में प्रतिभाग किया। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ के साथ कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, नितिन तोमर,मृत्युंजय पटेल, राजेन्द्र यादव ,राहुल तोमर मोहित कुमार के साथ भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?