राम काज में जुटा सिंधी समाज

Jan 7, 2024 - 13:12
 0  297
राम काज में जुटा सिंधी समाज

 रामनगरी अयोध्या से आये पूजित अक्षत एवं पत्रक घर घर वितरण करने के राम काज में सिंधी समाज भी जुट गया है।

श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति महानगर मथुरा के सदस्य एवं सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी किशोर स्वर्ण इसरानी के आह्वान पर राम काज में सिंधी समाज भी उत्साह प्रदर्शित कर रहा है।

रिफाइनरी नगर क्षेत्र के कदम्ब विहार *सिंधी कालोनी* में रामनगरी अयोध्या से आये पूजित अक्षत एवं पत्रक सिंधी समाज से जुड़े राम भक्त लक्ष्मी नारायण नाजवानी, किशोर स्वर्ण इसरानी, अशोक चंदानी, दिनेश केवलानी, अशोक इसरानी, लक्ष्मण केवलानी, राजेश खत्री, पवन चेलाणी तथा स्थानीय रामभक्त राजेश शर्मा, कुक्कू चाहर आदि ने घर घर वितरित किए।

सिंधी जनरल पंचायत के नारायण दास लखवानी, लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र खत्री और जिलाध्यक्ष जीवतराम चंदानी ने समस्त सिंधी समाज से 22 जनवरी को दीय जलाकर दीपावली मनाने की अपील करते हुए कहा है कि जिन घरों में पूजित अक्षत एवं पत्रक नहीं पहुंचे है, उनके यहां भी पहुंचाए जायेंगे। 

किशोर इसरानी ने कहा कि पूरा सिंधी समाज भी श्रीराम के आगमन की खुशियों में बढ़चढ़ शामिल होगा और दिवाली मनायेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1