रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में एक और गिरफ्तारी, डीआरआई ने तीसरे शख्स को पकड़ा
रान्या राव से जुड़े सेना तस्करी मामले में डीआरआई ने तस्करी नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की है। अब तक मामले में कुल 17.29 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है। इसमें 4.73 करोड़ रुपये की संपत्ति भी शामिल है। डीआरआई अधिकारियों की मानें तो रान्या से बरामद 14.2 किलो सोने की यह खेप हाल के दिनों में बंगलूरू हवाईअड्डे पर सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है।

बेंगलुरु (आरएनआई) रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में डीआरआई ने तीसरे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव को तस्करी के सोने को ठिकाने लगाने में कथित तौर पर मदद करने के आरोप में एक सोने के डीलर को पकड़ा गया है। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि डीलर साहिल जैन बेल्लारी का रहने वाला है। उससे में पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे बुधवार को राजस्व खुफिया निदेशालय ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
साहिल जैन पर तस्करी के सोने को ठिकाने लगाने और उसे बेचने के बाद होने वाली इनकम बांटने में रान्या राव की मदद करने और उसे बढ़ावा देने का आरोप है। डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या के पास से 3 मार्च को दुबई से आने पर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें जब्त की गईं थीं।
इसके बाद उसके आवास पर तलाशी ली गई, जहां अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की। इस मामले में रान्या राव और होटल व्यवसायी तरुण राजू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि रान्या एक साल में करीब 30 बार दुबई का दौरा किया था। रान्या तस्करी के लिए एक साल में 30 बार दुबई गई थी। एक किलो सोने की तस्करी के बदले उन्हें एक लाख रुपये मिलते थे। एक बार दुबई का दौरा करने पर वह करीब 13 लाख रुपये कमा लेती थी। तस्करी के लिए वह मोडिफाइड जैकेट व विशेष बेल्ट का इस्तेमाल करती थी। डीआरआई की टीम ने रान्या के लावेल रोड स्थित घर की तलाशी ली थी। रान्या वहां पति के साथ रहती है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






