रानीपुर कायस्थ में नागपंचमी पर्व पर नर्मदेश्वर शिवलिंग की शोभायात्रा के साथ स्थापना
सुल्तानपुर। (आरएनआई) नागपंचमी के पावन पर्व पर लोक कल्याणार्थ कादीपुर के रानीपुर कायस्थ गांव में नर्मदेश्वर शिवलिंग की शोभायात्रा के साथ पूरे विधि-विधान से ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता श्रीवास्तव ने गांव वासियों के साथ की स्थापना।
कादीपुर तहसील के बगल गांव रानीपुर कायस्थ में दिनांक 20-8-2023 से चल रहे नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना कार्यक्रम अंतर्गत आज नाग पंचमी के अवसर पर भगवान शिव की आराधना कर नर्मदेश्वर शिवलिंग की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रानीपुर कायस्थ गांव से नगरपंचायत कादीपुर झारखण्ड महादेव मंदिर पहुंच कर पूजन अर्चन के बाद शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण करते हुए रानीपुर कायस्थ गांव मन्दिर में पहुंची। शोभायात्रा के दौरान जहां आमजन भगवान शिव की भक्ति में लीन पदयात्रा कर रहा था तो वहीं काशी से आये विशेष डमरू वादक अपने डमरू वादन से भगवान शिव की शोभायात्रा को दिव्य और भव्य बना रहे थे। मन्दिर में भगवान नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना में लगे आचार्य पंडित सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारे साथ पं सत्यदेव शाश्त्री,पं कृष्ण देव मिश्र, पं रविशंकर मिश्र पूरे विधि-विधान से वैदिक परंपरा अनुसार भगवान शिव की स्थापना में लगे हैं। नर्मदेश्वर शिवलिंग की शोभायात्रा में भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,ठाकुर प्रसाद मिश्र,अमित कुमार श्रीवास्तव, आंसू श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, सुगंध श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, विकास मिश्र गोली,रामू, सन्तोष कुमार शर्मा सहित सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।
What's Your Reaction?