राधौगढ़ से भाजपा नेता और विधानसभा चुनाव प्रत्यासी पर भाजपा नेता ने लगाए धमकाने के आरोप, पुलिस अधीक्षक को यादव महासभा ने दिया आवेदन और सीसीटीवी,आडियो रिकार्डिंग, कहा कि एक सप्ताह में कार्यवाही नही हुई तो यादव समाज कानून अपने हाथ में लेगा

Dec 31, 2023 - 00:20
Dec 31, 2023 - 12:21
 0  15.7k

गुना (आरएनआई) शुक्रवार की रात भार्गव कॉलोनी में निवासरत भाजपा नेता और यादव महासभा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष आर एन यादव के घर पर भाजपा नेता व राधौगढ़ से भाजपा के प्रत्यासी रहे हिरेंद्र सिंह  उर्फ बंटी बना समर्थको सहित पहुंचने और यादव के घर पर पत्थर फेंके जाने,नेम प्लेट तोड़ने, गाली गुफ्तार करते हुए घर से बाहर निकलने की धमकी दी। इस प्रकार के आरोप लगाते हुए दूसरे दिन यादव समाज के नेतृत्व में एस पी को आवेदन देते हुए सीसीटीवी फुटेज,वीडियो और आडियो रिकार्डिंग भी सौंपे।

बता दे कि आर एन यादव ने पुलिस को दिए आवेदन के साथ आडियो क्लिप में यह भी आरोप लगाया हैं कि उन्हें बातचीत में गुना से यूपी वापिस जाने की भी धमकी सहित अभद्र भाषा में बातचीत की हैं।

कोन हैं हिरेंद्र सिंह बंटी बना:

आपको यहां बता दे कि कभी दिग्विजय के काफी नजदीकी और उनके परिवार से जुड़े बंटी बना कांग्रेस से राधौगढ़ से विधायक रहे स्व.मूलसिंह दादा भाई के पुत्र हैं, जिनका राधौगढ़,गुना और राजगढ़ जिले में अच्छा राजनेतिक दबदवा हैं, जिन्होंने 2013 ओर 2018 में राधौगढ़ से दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह को चुनाव जीतने में सहयोग किया था।

2021 में आपसी मनमुटाव के चलते उन्होंने कांग्रेस व दिग्विजय परिवार को अलविदा कहते हुए भाजपा ज्वाइन कर ली, भाजपा ने उन्हें 2023 में राधौगढ़ से टिकिट देकर चुनाव लड़ाया जिसमे दिग्विजय पुत्र बड़ी मुश्किल से ही जीत पाए।

इसी चुनाव में मिली हार में आर एन यादव के द्वारा भाजपा में रहते सामाजिक और राजनीतिक रूप से भीतरघात की जानकारी पर यह विवाद कारण आडियो की बातचीत में अष्पुष्ठः सामने आया।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow