राधा दामोदर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गोराचांद गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृंदावन (आरएनआई) सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठा. श्रीराधा दामोदर मंदिर में राधा दामोदर मन्दिर के 13वें पीठाधीश्वर श्रील गोराचांद गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव मंदिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) के पावन सानिध्य में अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
मंदिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज एवं आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत प्रातः कालीन बेला में मंदिर में स्थित उनकी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया गया।साथ ही राधा कुंड से आए संतों के द्वारा सूचक गायन किया गया है।इसके अलावा मंदिर में विशेष रूप से चौष्टिय महंत भोग दर्शन का आयोजन किया गया।जिसमें गौडीय संप्रदाय के अनेकों संतों का पूजन कर भोग लगाया गया।
महंत केशव दास बाबा (राधा कुंड) ने बताया कि राधा दामोदर मंदिर के पूर्व सेवायत और 13वें पीठाधीश्वर गोराचांद गोस्वामी महाराज अत्यंत ही सहज और सरल स्वभाव के थे।वे नित्य प्रति ठाकुर राधा दामोदर लाल की सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ तत्पर रहते थे। उनके द्वारा सदैव ही गौ सेवा, साधु सेवा, वृद्ध माताओं की सेवा की जाती थी।
महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं उत्तर प्रदेश सरकार की स्वतंत्र प्रभार से माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने मंदिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज के निर्देशन में श्रीराधा दामोदर मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर के इतिहास को भली-भांति जाना।साथ ही मन्दिर प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, पण्डित सुरेश चंद्र शर्मा आदि के अलावा विभिन्न के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। महोत्सव का समापन संत, ब्रजवासी, वैष्णवो सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






