रात्रि गश्त के दौरान चोरी की घटना होने पर एसपी ने बिलग्राम थाने के इन्स्पेक्टर, हल्का दरोगा सहित दो सिपाहियों को किया निलंबित
हरदोई (आरएनआई) थाना बिलग्राम में प्रभावी रात्रि गस्त न करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा चेतावनी दी गई थी। इसके पश्चात भी प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम द्वारा प्रभारी रात्रि चेकिंग/गश्त नहीं की गयी । विगत रात्रि में बिलग्राम कस्बे में एक दुकान में चोरी का प्रयास हुआ है तथा एक अन्य दुकान में चोरी हुई है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बिलग्राम द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम अनिल कुमार ,उपनिरीक्षक शिवेंद्र राय, हे0का0 प्रदीप शुक्ला , का0 सुरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है व ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कमलेश के संबंध में जिला कमांडेंट को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?