राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, जिला मुख्‍यालय के 6 केन्‍द्रों पर दो सत्रों में होगी परीक्षा, 2,723 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

उड़नदस्‍ता एवं शांति, कानून व्‍यवस्‍था की दृष्टि से राजस्‍व अधिकारियों के किये गये दल गठित

Jun 22, 2024 - 18:08
Jun 22, 2024 - 18:10
 0  324

गुना (आरएनआई) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर के निर्देशानुसार राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 दिनांक 23 जून 2024 को प्रातः 10:00 से 12:00 एवं दोपहर 02:15 से 04:15 बजे तक, जिला मुख्यालय के 06 परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों में आयोजित की जावेगी। जिसमें कुल 2,723 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगें। जिसमें परीक्षा केन्‍द्र प्रेसीडेंसी हायर सेकेंडरी स्कूल दुबे कॉलोनी गुना में 400 परीक्षार्थी, शास. उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल जय स्तंभ चौराहा, ए.बी. रोड़ गुना में 450 परीक्षार्थी, आकांक्षा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल खेजरा रोड़ कैन्‍ट गुना में 400, एस.एल. मेमोरियल सीनियर सेकण्‍डरी स्कूल, भगत सिंह कॉलोनी गुना में 500 परीक्षार्थी, मॉडर्न चिल्ड्रन हायर सेकेंडरी स्कूल सोनी कॉलोनी गुना में 500 परीक्षार्थी तथा परीक्षा केन्‍द्र शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवराव सिंधिया रोड़ गुना में 473 परीक्षार्थी सहित जिले में कुल 2,723 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 

कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु श्रीमती जिया फातिमा डिप्टी कलेक्टर जिला गुना मो.नं. 94065-38406 को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट गुना में परीक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07542-254137 है तथा परीक्षा नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री रामचरण भील अधीक्षक कलेक्ट्रेट गुना मो.नं. 8109435610 रहेगें। उक्त कंट्रोल रूम दिनांक 22 जून 2024 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक एवं दिनांक 23 जून 2024 को प्रातः 08:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक सक्रिय रहेगा।
 
आयोग द्वारा पर्यवेक्षण हेतु ग्वालियर संभाग अंतर्गत श्री शेखर वर्मा, से.नि. आई.ए.एस., मो.नं. 99265-81755 को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के सहयोग हेतु 02 दलों का गठन कर, जिला मुख्यालय के बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है।

परीक्षा केन्द्रों पर शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आकस्मिक निरीक्षण हेतु श्री रवि मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गुना मो.नं. 9826574688, गौरी शंकर बैरवा तहसीलदार, तहसील गुना (नगरीय) मो.नं. 7354755824 एवं कमल मण्डेलिया, तहसीलदार, तहसील गुना (ग्रामीण) 9329314441 की ड्यूटी उड़नदस्ते के रूप में दल गठित कर लगाई गई है।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow