राज्यपाल से पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का समाधान सुनिश्चित करने के लिए अपील की: बीबा हरसिमरत कौर बादल
जीवन गुप्ता/परवीन कुमार
![राज्यपाल से पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का समाधान सुनिश्चित करने के लिए अपील की: बीबा हरसिमरत कौर बादल](https://www.rni.news/uploads/images/202402/image_870x_65dcb61252080.jpg)
बठिंडा (आरएनआई) पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा की सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से पंजाब की आर्थिक नाकेबंदी समाप्त करने के लिए राज्य में चल रहे किसान आंदोलन का सौहार्द्रपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करने के लिए अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स, बठिंडा को राष्ट्र को समर्पित करने के अवसर पर राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश सहित एक प्रतिष्ठित सभा को संबोधित करते हुए बठिंडा सांसद ने कहा,‘‘ पंजाब के बाॅर्डर पर नाकाबंदी के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो गई है तथा हरियाणा के साथ पंजाब बाॅर्डर भारत-पाकिस्तान सीमा का आभास दे रहा है।’’
बीबा बादल का संबोधन के दौरान दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया, जिसमें उन्होने शांति और साम्प्रदायिक भाईचारे की अपील की । उन्होने कहा कि पंजाब के किसानों ने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है और अब भी वे देश को अनाज सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होने कहा,‘‘ हमें यह समझने की आवश्यकता है कि किसान समृद्ध होने से ही देश समृद्ध होगा।’’
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीबा बादल ने विस्तार से बताया कि कैसे पूर्व मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल ने इसके लिए जमीन लेकर और रिकाॅर्ड समय में सभी मंजूरी सुनिश्चित करके संस्थान की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया था। उन्होने कहा कि इसीलिए यह पहला संस्थान है जिसका उदघाटन 26 दिसंबर 2019 को रिकाॅर्ड समय में किया गया था। उन्होने कहा कि यह संस्थान इस जिले के साथ साथ क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान है।
बठिंडा सांसद ने क्षेत्र में दुर्घटना के मामलों की उचित समय पर देखभाल के लिए ट्राॅमा सेंटर को 300 बिस्तरों की सुविधा तक बढ़ाने की अपील की। उन्होने कहा कि इसके अलावा संस्थान में एक पूर्ण विकसित आईसीयू की भी जरूरत है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बीबा बादल ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस-आम आदमी पार्टी का गठबंधन पहले से ही है, और दोनो पार्टियां पंजाबियों को गुमराह करने के लिए दोस्ताना मैच खेल रही हैं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)