राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में गरजे राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, निवेश समिट को बताया 'फर्जीवाड़ा'

भोपाल (आरएनआई) मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राघौगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री कुंवर जयवर्द्धन सिंह ने प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों और ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट को आड़े हाथों लिया। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार द्वारा किए गए निवेश करार महज दिखावा हैं और इनसे प्रदेश को वास्तविक लाभ मिलने की संभावना नहीं है।
जयवर्द्धन सिंह ने सदन में कहा, "मध्य प्रदेश की कुल जीडीपी लगभग 15 लाख करोड़ रुपये है, जबकि सरकार ने ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट में 30 लाख करोड़ रुपये के करार किए जाने की बात कही है। यह पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है। इससे न तो कोई नया उद्योग आएगा और न ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।"
विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले दो दशकों से सत्ता में रही भाजपा सरकार प्रदेश में कोई नया बड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थापित नहीं कर सकी। उन्होंने कहा, "मंडीदीप, पीथमपुर, गैल, एनएफएल और बीना रिफाइनरी जैसे सभी प्रमुख औद्योगिक केंद्र कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में स्थापित हुए। भाजपा के कार्यकाल में औद्योगिक विकास पूरी तरह ठप पड़ा है।"
जयवर्द्धन सिंह का यह बयान उस समय आया है जब प्रदेश सरकार निवेश के बड़े-बड़े दावे कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह यह स्पष्ट करे कि इन करारों में से कितने निवेश जमीन पर उतर पाए हैं और कितने युवाओं को रोजगार उपलब्ध हुआ है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






