राज्य स्तरीय युवा उत्सव में पुरूषोत्तम ने चित्रकला मे तृतीय
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई) राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सांस्कृतिक पुरुषोत्तम ने चित्रकला में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में वैशाली की सांस्कृतिक पुरुषोत्तम ने चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया । लखीसराय के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री सह कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री, विजय कुमार सिन्हा ने सांस्कृतिक पुरुषोत्तम को प्रमाण पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया । राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन लखीसराय के विभिन्न स्थानों पर दिनांक 30/11/24 से 02/12/ 24 तक आयोजित की गई थी। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में समूह लोकनृत्य ,चित्रकारी,वक्तृता, कविता लेखन, कहानी लेखन, मूर्तिकला, छायाचित्र ,लघु नाटक, शास्त्रीय नृत्य, एकल लोकनृत्य, शास्त्रीय वाद्य वादन ,समूह लोक गायन सहित अन्य विधाओं में यहां के कलाकारों ने अपऩा प्रदर्शन दिया। इस राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कलाकारों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। कलाकारों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक अपना प्रदर्शन किया । इस अनुभव से आने वाले दिनों में कलाकारों को बेहतर बनने और अपने प्रदर्शन को सुधारने में मदद मिलेगा। इस अनुभव से सीख लेकर आने वाले समय में ये सभी कलाकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करेंगे । इस अवसर पर टीम के दल प्रबंधक सुबोध कुमार चौधरी, अमरेंद्र कुमार अमरेश, रितिका एवं ज्योति यादव को भी मुख्य मंच से सम्मानित किया गया। इस सफलता पर जिला पदाधिकारी वैशाली ने पूरी टीम को बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही जिला कला, संस्कृति पदाधिकारी,वैशाली एवं समस्त समाहरणालय के पदाधिकारी ने सांस्कृतिक पुरुषोत्तम की सफलता पर बधाइयां देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?