राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता
संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के नेतृत्व में मिला पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा भी किया, आउटसोर्स कर्मियों के न्यूनतम मानदेय पर आदेश शीघ्र
लखनऊ (आरएनआई) राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज 2 जनवरी क़ो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया। मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश के कर्मचारियों की सुख समृद्धि की कामना कियाl उक्त जानकारी संयुक्त परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने लखनऊ में एक प्रेस विज्ञप्ति में दिया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आउटसोर्स कर्मियों का न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने, सेवा सुरक्षा प्रदान किए जाने, सेवा प्रदाता कंपनियों के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से शीघ्र आदेश कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवगत कराया कि आउटसोर्स कर्मियों के संबंध में शासन स्तर पर पूरी तैयारी हो चुकी है। इस संबंध में शीघ्र ही आदेश भी जारी हो जाएगा। आउटसोर्स कर्मियों के लिए जारी होने वाले आदेश से उनके न्यूनतम वेतन एवं सेवा संरक्षण की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश के 5 लाख से अधिक आउटसोर्स कर्मी लाभान्वित होंगे। 2001 के बाद सृजित पदों के सापेक्ष विज्ञापन निकालकर चयन समिति के माध्यम से चयनित संविदा कर्मियों एवं समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग के संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण के संबंध में मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आउटसोर्स कर्मी प्राथमिकता पर हैं। प्रदेश में रिक्त पदों को भरे जाने, मुख्य सचिव समिति के माध्यम से वेतन विसंगतियों का निराकरण कराए जाने, विश्वविद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्र कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर अवकाश नगदी करण दिए जाने, आशा बहू एवं प्रोत्साहन राशि पर कार्यरत समस्त कर्मियों को भी आउट सोर्स कर्मियों के समान न्यूनतम मानदेय दिए जाने पर भी चर्चा हुई। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ने प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से भी मुलाकात किया। वित्त मंत्री ने भी आउटसोर्स कर्मियों का मानदेय निर्धारित किए जाने एवं संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने के बारे में सकारात्मक विचार व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉक्टर हरिओम, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवराज एवं निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशांत से भी मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी निष्ठा पूर्वक कार्य करें उनके संज्ञान में कर्मचारियों की जो भी समस्याएं लाई जाएगी, उनका यथोचित समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, कार्यवाहक अध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव ,महामंत्री अरुणा शुक्ला, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया एवं रिंकू राय शामिल थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?