राजीव राना के होटल के बाहर पहुंचे बुलडोजर, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू
बरेली बवाल प्रकरण में आरोपी राजीव राना सिटी स्टार होटल आवासीय भूखंड पर बना है। आरोपी पक्ष उसका नक्शा भी नहीं दिखा सका। ऐसे में बीडीए होटल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
बरेली (आरएनआई) बरेली में पीलीभीत बाइपास पर हुए बवाल के मुख्य आरोपी राजीव राना पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे उसके सिटी स्टार होटल के बाहर बुजडोजल खड़े कर दिए गए। किसी भी समय उसके होटल पर बुलडोजर चल सकता है। समय देने के बाद भी आरोपी पक्ष बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) को होटल का नक्शा नहीं दिखा पाया। इसके बाद नोटिस भेजा गया।
अब बीडीए ने राना के होटल पर कार्रवाई कर दी है। राना के होटल के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। कार्रवाई से पहले आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया। अफसरों की मौजूदगी में सुबह 10:40 बजे उसके मकान और होटल का ताला तोड़ गया। इसके बाद मजदूरों ने होटल के अंदर तोड़ना शुरू कर दिया।
बवाल के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीए व राजस्व विभाग की टीमें जांच में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में सिटी स्टार और सीके वैली होटल का नाम सामने आया। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों होटलों में आरोपियों के ठहरने और पार्टी का इंतजाम राजीव राना ने किया था। मंगलवार को सिटी स्टार होटल, सीके वैली, संजयनगर में दुकान व उसके मकान की पैमाइश की गई। इसमें सामने आया कि सिटी स्टार होटल आवासीय भूखंड पर बना है। आरोपी पक्ष उसका नक्शा भी नहीं दिखा सका। अब बीडीए ने राजीव राना पक्ष को नोटिस जारी किया।
सिटी स्टार होटल के आसपास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए 24 घंटे होमगार्डों व सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। बीडीए के अधिकारियों ने भी इज्जतनगर पुलिस से तालमेल बैठाना शुरू कर दिया। बीडीए यदि बृहस्पतिवार को कार्रवाई करता है तो उसमें मजिस्ट्रेट, बीडीए के आलाधिकारी, भारी पुलिस बल और प्रवर्तन दल मौजूद रहेंगे।
बीडीए के सचिव योगेंद्र कुमार राजीव राना के मामले में संपत्तियों की जांच को लेकर बुधवार देर रात तक ऑफिस में ही डटे रहे। सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार को टीम तीनों होटलों के खिलाफ बड़ी कर्रवाई कर सकती है। देर रात तक इसकी रणनीति तैयार की जाती रही।
बीडीए योगेंद्र कुमार ने बताया कि विपक्षी सिटी स्टार होटल का नक्शा नहीं दिखा पाएं हैं। इसको लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। अब इसमें अग्रिम कार्रवाई की तैयारी है। जिला प्रशासन के आदेश पर ही हर कार्रवाई की जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?