राजस्‍व महा-अभियान 2.0 मुख्‍यमंत्री द्वारा 31 अगस्‍त 2024 तक चलाये जाने के दिये निर्देश

समय सीमा से बाहर हो चुके राजस्‍व प्रकरणों का शत-प्रतिशत कराएं निराकरण - मुख्‍यमंत्री

Jul 16, 2024 - 00:15
Jul 16, 2024 - 00:15
 0  756
राजस्‍व महा-अभियान 2.0 मुख्‍यमंत्री द्वारा 31 अगस्‍त 2024 तक चलाये जाने के दिये निर्देश

गना (आरएनआई) प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज राजस्‍व महा-अभियान 2.0 को 31 अगस्‍त 2024 तक चलाये जाने के निर्देश वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से प्रदेश के सभी संभागायुक्‍त, कलेक्‍टर्स, अपर कलेक्‍टर्स, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार/ नायब तहसीलदार को दिये गये। शासन द्वारा प्रस्‍तावित दिनांक 16 जुलाई 2024 से 31 अगस्‍त 2024 तक ‘’राजस्‍व महा-अभियान 2.0’’ लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस महा-अभियान के दौरान समय सीमा पार लंबित राजस्‍व प्रकरणों (नामान्‍तरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्‍ती) नक्‍शे पर तरमीम, पीएम किसान, समग्र का आधार से ई-केवायसी, खसरे की समग्र/आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्‍ट्री इत्‍यादि) का निराकरण किया जायेगा।

समय सीमा से बाहर हो चुके राजस्‍व प्रकरणों का शत-प्रतिशत कराएं निराकरण - मुख्‍यमंत्री

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देशित किया कि राजस्‍व अमला नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्‍शा दुरूस्‍तीकरण के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ कराएं। ऐसे राजस्‍व प्रकरण जो समय सीमा से बाहर हो चुके हैं, उनका शत-प्रतिशत निराकरण कराएं। साथ ही किसानों के खसरे को समग्र एवं आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने निर्देशित किया कि ऑफलाईन राजस्‍व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज किये जाएं। उन्‍होंने संभागायुक्‍त, कलेक्‍टर, अपर कलेक्‍टर, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसील न्‍यायालयों का निरीक्षण किया जाए। उन्‍होंने स्‍वामित्‍व योजना के तहत अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाए। साथ ही उन्‍होंने निर्देशित किया कि पटवारी पंचायत मुख्‍यालय स्‍तर पर रहकर राजस्‍व प्रकरणों को निराकरण करें। उन्‍होंने गौशालाओं में गौवंश की संख्‍या अनुसार ही गौवंश रखे जाए, सड़कों पर आवारा पशु न बैठें। उन्‍होंने निर्देशित किया कि स्‍कूलों द्वारा बच्‍चों के अभिभावकों से अनावश्‍यक फीस न वसूली जाए यह सुनिश्चित करें। उन्‍होंने शांति समिति के पुर्नगठन करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने निर्दे‍श दिए कि नदियों में रेत का अवैध उत्‍खनन न हो यह सुनिश्चित किया जाए।

आज इस अवसर पर गुना जिला कलेक्‍ट्रेट के एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर महेश कुमार बमन्‍हा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिया फातिमा, अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ सुश्री आर.अंजली, अनुविभागीय अधिकारी आरोन  विकास कुमार आनंद, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्‍डे, अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा रवि मालवीय सहित समस्‍त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow