राजस्व कार्यों के निष्पादन में लापरवाही पर DM का बड़ा एक्शन : राजस्व कर्मचारी निलंबित..

Nov 23, 2024 - 19:56
Nov 23, 2024 - 20:09
 0  3.8k
राजस्व कार्यों के निष्पादन में लापरवाही पर DM का बड़ा एक्शन : राजस्व कर्मचारी निलंबित..

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुसहरी अंचल अंतर्गत हल्का अब्दुलनगर उर्फ़ माधोपुर के राजस्व कर्मचारी चंद्रकिशोर यादव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

राजस्व कर्मचारी को कार्य में लापरवाही, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता एवं वरीय पदाधिकारी के निदेशों की अवहेलना करने ‌के कारण निलंबित किया गया है.

‌उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों यथा ‌ नामांतरण, परिमार्जन, आधार सीडिंग  इत्यादि समीक्षा की गई.

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मुसहरी अंचल के अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर हल्का के राजस्व कर्मचारी चंद्र किशोर यादव द्वारा राजस्व कार्यो के निष्पादन में जानबूझकर शिथिलता बरती जा रही है. 22 नवंबर को विभागीय पोर्टल से प्राप्त ऑनलाइन रिपोर्ट में राजस्व कर्मचारी के लॉगिन में नामांतरण के 65 आवेदन लंबित हैं जबकि समीक्षा के दौरान उनके द्वारा भ्रामक सूचना दी गई कि मात्र 30 आवेदन लंबित है.

इसी प्रकार परिमार्जन प्लस पोर्टल पर भी हल्का अब्दुल नगर उर्फ़ माधोपुर में राजस्व कर्मचारी के स्तर पर 112 आवेदन लंबित हैं जो काफी ज्यादा है. हल्का अंतर्गत जमाबंदी रैयतों के आधार सीडिंग के मामले में भी श्री यादव द्वारा मात्र 18% ही उपलब्धि हासिल की गई है जबकि संपूर्ण मुजफ्फरपुर जिला की समेकित उपलब्धि 37.26% है। इनके हल्का से संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ऑनलाइन परिमार्जन प्लस आधार सीडिंग एवं अन्य कार्यों की प्रगति भी काफी खराब है। राजस्व संबंधी विभिन्न बैठकों में बारम्बार कार्य प्रणाली में सुधार लाने एवं लंबित मामलों के निष्पादन हेतु दिए गए निदेश के बावजूद इनके द्वारा अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन नहीं किया जा रहा है तथा कार्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है.

‌जनहित के कार्यों की घोर उपेक्षा तथा सरकारी कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को ‌गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया है.

साथ ही अंचल अधिकारी मुसहरी को जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि चंद्रकिशोर यादव ‌ राजस्व कर्मचारी हल्का अब्दुल नगर उर्फ़ माधोपुर अंचल मुसहरी के विरुद्ध प्रपत्र का में आरोप पत्र गठित करते हुए एक सप्ताह के अंदर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही आरंभ की जा सके.

जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी अधिकारी एवं कर्मी पूरी जवाबदेही एवं पारदर्शिता के साथ सरकारी कार्यों का निष्पादन करें तथा ससमय ‌ कार्य पूरा करते हुए ‌लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करें

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0