राजस्थानी गायक से फिरौती में 15 लाख मांगने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थानी गायक के अपहरण और फिरौती मामले में बूंदी पुलिस ने नाकाबंदी कर 36 घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर नाकाबंदी में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बूंदी (आरएनआई) बूंदी जिले में राजस्थानी गायक के अपहरण और फिरौती मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गायक का अपहरण कर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस पर बूंदी पुलिस ने नाकाबंदी कर 36 घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर गायक को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो कार भी जब्त की है।
अपहरण की सूचना मिलते ही करवर पुलिस ने पड़ोसी जिले सवाई माधोपुर में नाकेबंदी करवाई थी। वहां बोली थाना इलाके में आरोपी नाकेबंदी में पकड़े गए। सात आरोपियों को नामजद करते हुए आरोपी गोलू, जयसिंह, विक्रम, खेमचन्द, विक्रम, अनिल को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
एसपी हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि तीन जून को शाम के समय आकाश निवासी कैदारा की झौपडियां ने करवर थाने में एक रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि मेरे बेटे नेमलाल को सुबह 11 बजे करीब मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मुझे तीन गाने बनवाने हैं तो मेरे बेटे ने कहा कि कल आ जाना। उसी नम्बर से मेरे पास अगले दिन फोन आया और कहा कि हम करवर आ गए हैं और हमारी गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया है आप करवर आ जाओ।
मेरा बेटा और दोस्त अंकित पुत्र गोपीलाल मीणा दोनों बाइक लेकर करवर जिन्दल पेट्रोल पम्प के पास पहुंच गए। वहां दो लड़के रोड पर खडे़ मिले। वो और बेटा आपस में बातें करने लगे इतने में एक स्कॉर्पियो गाड़ी काले रंग की बिना नम्बर की करवर की तरफ से पास आकर रुकी। स्कॉर्पियो में पीछे से साइड की फाटक खोलकर दो व्यक्ति नीचे ऊतरे। बदमाशों ने जबरदस्ती बेटे को पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया। इतने में अंकित वहां से भाग निकला। अंकित ने वापस आकर पूरी घटना बताई। उसने बताया कि बेटे आकाश को गाड़ी में बिठाकर मुंह पर साफी बांधी गाड़ी में 6-7 आदमी थे, जो सवाईमाधोपुर की तरफ गए हैं। गाड़ी में बैठे व्यक्ति ड्राईवर को खेमचन्द व ड्राईवर के पास बैठी सवारी को विक्रम नाम लेकर पुकार रहे थे। इस घटना की जानकारी करवर थाना पुलिस को दी।
एसपी हनुमान मीना ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में नैनवा सीओ शंकर लाल के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी राजाराम के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने नाकाबंदी करवाई।
पीड़ित की ओर से सवाईमाधोपुर की जानकारी देने कर तुरंत नाकाबंदी करवाई गई। जिले के पास बोली थाने पर सूचना दी, जहां नाकाबंदी में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित आकाश को डिटेन किया गया। पीड़ित ने पूछताछ ने बताया कि ड्राईवर खेमचन्द ने मेरे से कहा कि 15 लाख रुपये डलवा दो तेरे को छोड़ देंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?