राजस्थान: हनुमान बेनीवाल के खिलाफ केस दर्ज; सीआईडी-सीबी करेगी जांच
विंद्र सिंह भाटी के बाद राजस्थान में अब एक और बड़े नेता हनुमान बेनीवाल के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। नागौर लोकसभा क्षेत्र के कुचेरा में वोटिंग के दौरान हुई झड़प के बाद हनुमान बेनीवाल वहां पहुंचे थे और भीड़ को संबोधित किया था।
जयपुर (आरएनआई) लोकसभा चुनावों के बाद अब राजस्थान में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले हनुमान बेनीवाल के पर धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज हो गया है। इससे पहले बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा चुका है।
मामला नागौर में मतदान के दिन कुचेरा में हुई झड़प से जुड़ा है। मतदान के बीच राजस्थान के नागौर सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और कांग्रेस समर्थित आरएलपी के हनुमान बेनीवाल के समर्थकों में मारपीट की घटना सामने आई थी। इसके बाद हनुमान बेनीवाल का एक बयान आया, जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों को वहीं रहने के लिए कहा। इसके बाद हनुमान बेनीवाल कुचेरा पहुंचे और अपने समर्थकों को संबोधित किया। प्रशासन ने उन पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाया। बेनीवाल ने कुचेरा में भीड़ को संबोधित किया था। इसलिए कुचेरा थानाधिकारी ने इस संबंध में मामला दर्ज करवा दिया। बेनीवाल विधायक हैं, इसलिए मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी।
सोमवार को पचपदरा सीआई अमराराम खोखर ने रविंद्र सिंह भाटी और 32 नामजद लोगों के खिलाफ धारा-144 का उल्लंघन, राजकार्य में बाधा और हाईवे जाम करने का प्रकरण दर्ज कराया था। पोलिंग बूथ पर 27 अप्रैल को भाटी ने समर्थकों के साथ बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर चार घंटे धरना दिया था।
भाजपा के नेता बाबू सिंह राठौड़ के खिलाफ भी मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर जाकर बीएसएफ जवान को धमकाने के मामले में एफआईआर हो गई है। राजस्थान में मतदान के दूसरे चरण में बाबू सिंह राठौड़ का BSF के जवान को धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कांग्रेस ने इसे मुद्दा भी बनाया था। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बाबू सिंह राठौड़ की काफी आलोचना भी हुई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?