राजस्थान में 9 बजे तक 11.77 प्रतिशत मतदान
राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से 13 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। पहले चरण में 12 सीटों पर चुनाव के बाद अब बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, कोटा और भीलवाड़ा आदि शेष सभी तेरह सीटों पर वोटिंग करवाई जा रही है।
जयपुर (आरएनआई) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अजमेर के मतदाताओं में देखा गया उत्साह। किन्नर समाज में दिखा मतदान को लेकर उत्साह, ढोल धमाकों की थाप पर मतदान करने पहुंचे किन्नर। अजमेर शहर के मैमेया का चौक स्थित मतदान केंद्र में किया मतदान। लोकतंत्र के पर्व में निभाई भागीदारी। 2014 से मिला है किन्नरों को मतदान का अधिकार। देश में अच्छा प्रधानमंत्री बनने की किन्नरों ने की कामना।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना वोट डालने के बाद कहा, देश विकास चाहता है।इसलिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। राजे ने कहा, झालावाड़ मेरा परिवार है। इसलिए सांसद दुष्यंत सिंह को बेहतरीन रुझान मिल रहे हैं। मैंने उनके साथ में कोई मेहनत नहीं की है, मैं सिर्फ उनके साथ घूमी हूं। इनका प्यार वर्षों से मिलता रहा है और मुझे पता है कि इस बार भी इनका प्यार मिलेगा। चुनाव में फाइट पर वसुंधरा राजे चुनाव चुनाव होता है पर मुझे झालावाड़-बारां की जनता पर यकीन है।
राजस्थान में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के बाद सुबह नौ बजे तक 11.77 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण के मुकाबले ये अधिक है। कोटा में सर्वाधिक 13.32 और जोधपुर में सबसे कम 10.45% मतदान हुआ है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पहला वोट डाला। दिलावर बोले, मेरा प्रयास रहता है कि मैं बूथ पर जाऊं पहला वोट डालूं और ओम बिरला को वीडियो बनाऊं। पिछली बार भी मैंने पहले वोट डाला था और ओम बिरला जीते थे।
राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने वोट डाल दिया है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि अब तक यहां नेता आते हैं, विकास की बातें करते हैं, लेकिन विकास हो नहीं पाता। क्या इस बार भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि इस बार नेता नहीं बेटा आया है और निश्चित रूप से जो जनता के हित में होगा वो विकास होगा।
डूंगरपुर में वोट डालने के लिए भारी संख्या में लोग मत केंद्र पर पहुंच रहे हैं। प्रथम चरण में जिस प्रकार से कम वोटिंग हुई थी, दूसरे चरण की वोटिंग में लोगों का वोट के प्रति रुझान साफ तौर पर देखा जा सकता है। मतदाता अपने घर से निकलकर वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचने लगा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?