राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने परिणाम जारी किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम की घोषणा की। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा मौजूद रहे।
जयपुर (आरएनआई) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी और प्रवेशिका का परिणाम शाम पांच बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। सेकेंडरी परीक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसके साथ ही प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा।
इसमें कुल 7063 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in एवं डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध होगा। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा परिणाम जारी करेंगे।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम घोषित होने के बाद छात्र rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपने अंक पत्र की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जो भी स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से असंतुष्ट होंगे, उनके बाद कॉपी रिचेकिंग का ऑप्शन भी होगा। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की डेट्स का एलान रिजल्ट के कुछ दिन बाद ही कर दिया जाता है, जिसमें एक निश्चित फीस अदा करके स्टूडेंट्स अपने मार्क्स का पुर्नमुल्यांकन करवा सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शाम पांच बजे बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा करेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। उस मार्कशीट में विद्यार्थियों को नीचे दी गई जानकारी मिलेगी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। पिछले साल 90 फीसदी से अधिक बच्चे पास हुए थे। साल 2023 में 4 लाख 21 हजार 748 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे। वहीं, 3 तीन 77 हजार 345 बच्चों को सेकेंड डिवीजन मिली थी। वहीं, 1.43 लाख के करीब बच्चे थर्ड डिवीजन से पास हुए थे।
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स की जरूरत होगी। जो छात्र इतने मार्क्स नहीं ला पाएगा, वह परीक्षा पास नहीं कर पाएगा और उसे फिर सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठना होगा।
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने के बाद अगर कोई विद्यार्थी कम से कम दो सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत मार्क्स नहीं ला पाता है तो उसे सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठना होगा। ऐसे स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट की श्रेणी में आएंगे। सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल आज ही जारी किया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?