राजस्थान पुलिस के फर्जी आईपीएस बनकर आए व्यक्ति को ग्रामीणों ने दबोचा
आरोपी 2007 में बर्खास्त हुए लाढ़ोत निवासी ओमप्रकाश को बहाली के नाम पर एसपी बनकर तीन लाख रुपये मांग रहा था। गाड़ी पर राजस्थान सरकार लिखा था। आरोपी के कब्जे से आईपीएस एवं डीएसपी का कार्ड बरामद किया गया है। रणधीर सिंह जयपुर के विजय नगर का रहने वाला है।
रोहतक, (आरएनआई) हरियाणा के रोहतक के लाढ़ोत के ग्रामीणों ने शनिवार को राजस्थान पुलिस के फर्जी एसपी बनकर आए एक 55 वर्षीय व्यक्ति को दबोच लिया। उसके पास एक आईपीएस व डीएसपी का आई कार्ड व फर्जी मोहर भी मिली। साथ ही पुलिस ने राजस्थान सरकार लिखी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 171, 451 व 419 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक लाढ़ोत गांव निवासी ओमप्रकाश ने दी शिकायत में बताया कि वह राजस्थान पुलिस में सिपाही था। 2007 में उसे बर्खास्त कर दिया गया था। तब से वह घर पर ही है। शनिवार सुबह एक गाड़ी उसके घर के बाहर आकर रुकी। एक 55 वर्षीय व्यक्ति सिविल कपड़े में अंदर आया। जबकि ड्राइवर बाहर खड़ा रहा गया।
अंदर आए व्यक्ति ने कहा कि वह रणधीर सिंह निवासी झोटवाड़ा, विजय नगर जयपुर का रहने वाला है। साथ ही राजस्थान पुलिस में आईपीएस है और एसपी के तौर पर तैनात हूं। ओमप्रकाश से कहा कि वह दोबारा आपको न केवल नौकरी दिलवा देगा, बल्कि पिछला बकाया भी मिल जाएगा। इस काम के लिए 3 लाख रुपये देने होंगे।
ओमप्रकाश का कहना है कि उसे रणधीर सिंह की हालत देखकर शक हो गया। एक एसपी यूं किसी के घर में जाकर नौकरी बहाली के लिए पैसे नहीं मांग सकता। इसलिए उसने गांव के सरपंच अजय कुमार व वार्ड पार्षद अशोक कुमार को बुला लिया। उनकी मौजूदगी में तलाशी ली तो लाल रंग के थैले में एक आईपीएस तो एक डीएसपी के नाम का आईकार्ड, राजस्थान पुलिस की वर्दी, बैल्ट व टोपी मिली। साथ ही वर्दी पर दो स्टार, एक अशोक स्तम्भ तथा आरपीएस लिखा हुआ था।
साथ ही नेम प्लेट रणधीर सिहं अधीक्षक लिखी मिली। दो राजस्थान पुलिस जयपुर की मोहर भी बरामद हुई। जब सख्ती सो सवाल किए तो आरोपी जवाब नहीं दे सका। घर के बाहर ब्रेजा गाड़ी के पास खड़े युवक रेवाड़ी जिले के गांव खोल निवासी जावेद खान ने बताया कि आरोपी किराये पर गाड़ी लेकर आया है। उसे नहीं पता कौन है। गाड़ी के मालिक ने उसे भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को राजस्थान पुलिस की वर्दी रखने व आईपीएस के नाम पर छल करने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?