राजबन में सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन मिला एक महिला और बच्ची का शव, दो लोग अब भी लापता
पधर उपमंडल के राजबन गांव में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन दो और शव मिले हैं। जिनमें एक शव महिला का है और एक बच्ची का है।
मंडी (आरएनआई) जिला मंडी के पधर उपमंडल के राजबन गांव में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को दो और शवों को तलाशने में सफलता मिली है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि राजबन में पहली अगस्त को हुए हादसे में अब तक 8 लापता लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। हादसा होने के समय 10 लोग लापता हुए थे और एक गंभीर घायल हुआ था। लापता 10 लोगों में से 8 के शव बरामद हो चुके हैं। आज दो मृतकों मानवी (3 माह) और सोनम (23 वर्ष) के शव बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा की मौजूदगी में चौथे दिन भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की मदद से खोज अभियान जारी है। कार्यवाहक एसडीएम एवं तहसीलदार पधर डॉ. भावना वर्मा हादसे के दिन से वहीं तैनात हैं। वह हादसे के बाद से बचाव और राहत अभियान को देख रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों की मदद लगातार जारी है। उनके लिए आज भी राशन की किटें भेजी गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा की मौजूदगी में चौथे दिन भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की मदद से खोज अभियान जारी है। कार्यवाहक एसडीएम एवं तहसीलदार पधर डॉ. भावना वर्मा हादसे के दिन से वहीं तैनात हैं। वह हादसे के बाद से बचाव और राहत अभियान को देख रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों की मदद लगातार जारी है। उनके लिए आज भी राशन की किटें भेजी गई हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?