राजधानी तक हिला देने वाले सराफा हत्याकांड में दोष सिद्ध
राजधानी तक हिला देने वाले मथुरा के सराफा हत्याकांड में दोष सिद्ध हो गया है। रंगा-बिल्ला गैंग ने घटना को अंजाम दिया था।
मथुरा (आरएनआई) उत्तर प्रदेश के मथुरा में 15 मई 2017 को सराफा हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड से राजधानी लखनऊ तक हिल गई थी। मामले में बुधवार कोर्ट में सभी आरोपी दोषी साबित हो गए। अब सभी दोषियों की सजा बृहस्पतिवार को सुनाई जाएगी।
होलीगेट की कोयला वाली गली में सराफा कारोबारी मयंक अग्रवाल की दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। मयंक के बड़े भाई विकास अग्रवाल और दुकान पर बैठे सराफा कारोबारी मेघ अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी। मयंक अग्रवाल को भी दो गोलियां लगी। कई महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे।
बदमाश पांच करोड़ रुपये के जेवरात तथा नकदी लूटकर ले गए। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए रंगा-बिल्ला गैंग के नौ लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें राकेश चतुर्वेदी उर्फ रंगा, कामेश उर्फ चीनी, नीरज, महेश यादव, सौरभ यादव, विष्णु सोनी, हर्षवर्धन, लाखन, विष्णु, आदित्य, रूपेश और आयुष को गिरफ्तार किया।
बुधवार को स्पेशल जज ईसी एक्ट की कोर्ट में सभी आरोपियों को दोषी करार दिया गया। न्यायाधीश ब्रह्मतेज चतुर्वेदी ने सभी को दोषी करार देते हुए निर्णय को होल्ड कर लिया। किस अपराधी को कितनी सजा सुनाई जाएगी यह बृहस्पतिवार को बताया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?