राजघाट पर लगने वाले माघ मेला का डीएम ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
हरदोई (आरएनआई)विगत वर्षो की भांति माघ पूर्णिमा (मंकर संक्रान्ति) पर तहसील बिलग्राम के राजघाट पर एक माह तक आयोजित होने वाली मेले की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम को निर्देश दिये कि मेले में आने वाले एवं कल्पवास करने वाले श्रद्वालुओं की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए मेले में व्यापक स्तर पर सफाई रहनी चाहिए और इसके लिए पर्याप्त कर्मचारी लगाये तथा गंगा घाट तक आने वाले खराब रास्ते को आज ही मिट्टी एवं बालू आदि डलवाकर ठीक कराये और मेले में रात्रि में रोशनी के लिए लाईट की व्यवस्था करने के शुद्व पेयजल के लिए हैण्ड पम्प लगवायें एवं कम से कम छः मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करायें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई, बिजली एवं आदि व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों की शिफ्टों में डियुटी लगाये ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीओ बिलग्राम को निर्देश दिये कि श्रद्वालुओं एवं अन्य गंगा स्नान करने वालों की सुरक्षा के दृष्टिगत गंगा में बैरीकेटिंग करायें ताकि लोग गहरे पानी में ने जाये और घाट तक आने वाले वाहनों के लिए 20 से 25 फीट का रास्ता रखा जाये ताकि लोग आसानी मेले तक आ सकें। उन्होने कहा कि इसके साथ ही मेले में दुकान आदि लगाने वाले लोगों के नाम, मोबाइल नम्बर एवं किस चीज की दुकान है लिस्ट बना लें और मेले में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करायें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि इस एक माह तक चलने वाले में श्रद्वालुओं आदि के लिए स्वास्थ्य कैम्प लगवायें और डाक्टर एवं अन्य स्टाफ की तैनाती करने के साथ दवाओं आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, ईओ बिलग्राम सहित तहसीलदार, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)