राजगढ़ पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार' ऐतिहासिक सफलता: 86 अपराधियों का आत्मसमर्पण, जियो टैगिंग से अपराध पर कड़ा प्रहार!

Apr 28, 2025 - 14:58
Apr 28, 2025 - 15:00
 0  324
राजगढ़ पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार' ऐतिहासिक सफलता: 86 अपराधियों का आत्मसमर्पण, जियो टैगिंग से अपराध पर कड़ा प्रहार!

राजगढ़ (आरएनआई) DGP कैलाश मकवाणा का डिजिटल कदम अपराध पर प्रहार का बना बड़ा उदाहरण! प्रदेश में पहली बार अपराधियों के घरों की जियो टैगिंग से निगरानी। SP आदित्य मिश्रा के नेतृत्व में ऑपरेशन प्रहार के तहत मिली ऐतिहासिक सफलता। 44 फरार आरोपी समाज में लौटे,आत्मसमर्पण कर चुना अपराधमुक्त जीवन!" 44 कुख्यात अपराधियों ने पुनर्वास शिविर में अपराध छोड़ने की खाई कसम! प्रदेश में पहली बार आरोपियों के घरों पर जियो टैगिंग से होगी 24x7 निगरानी! अब हर आरोपी की हर हरकत रहेगी पुलिस की रडार पर... जियो टैगिंग से मिलेगी पल–पल की जानकारी! बोड़ा थाना क्षेत्र में पहले ही 22 अपराधियों ने किया था आत्मसमर्पण। अब कंजर समुदाय के 20 से ज्यादा व्यक्तियों ने भी अपराध का छोड़ा रास्ता! राजगढ़ पुलिस की इस पहल से समाज में लौट रहे हैं भटके हुए कदम जिनसे कांपता था इलाका, अब वही अपराधी अपराधमुक्त जीवन जीने को तैयार! आत्मसमर्पण करने वाले सभी आरोपियों ने लिया समाज की मुख्यधारा में लौटने का संकल्प! चोरी और लूट के दो बड़े मामलों का भी हुआ खुलासा... पुलिस को मिली बड़ी सफलता! जियो टैगिंग से अब हर संदिग्ध गतिविधि पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर! राजगढ़ पुलिस की अनोखी पहल... अपराधियों के घरों की डिजिटल निगरानी शुरू! प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल। ऑपरेशन प्रहार बना अपराध पर प्रहार का सबसे बड़ा उदाहरण!

राजगढ़ पुलिस के ऑपरेशन प्रहार में अब तक 86 आरोपियों ने किया सरेंडर! आत्मसमर्पण करने वालों में कई ऐसे बदमाश शामिल हैं, जिन पर लंबे समय से चोरी, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराध दर्ज थे। पुनर्वास शिविर में आरोपियों को सुधरने का अवसर दिया और भविष्य में अपराध से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई। ग्राम गुलखेड़ी एवं कड़िया के 44 फरार आरोपियों ने दिनांक 27 अप्रैल 2025 को आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का किया संकल्प लिया।  इससे पूर्व बोड़ा थाना क्षेत्र में आयोजित चार दिवसीय पुनर्वास शिविर के दौरान 22 अपराधियों ने किया था समर्पण। हाल ही में कंजर समुदाय के 20 से अधिक व्यक्तियों ने भी अपराधमुक्त जीवन अपनाने का लिया था निर्णय।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0