राजकोषीय घाटा अक्टूबर में बजट अनुमान के 45.6 प्रतिशत पर
सरकार का राजकोषीय घाटा अक्टूबर में पूरे साल के बजट अनुमान के 45.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है। लेखा महानियंत्रक (सीजीए) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
नयी दिल्ली, 30 नवंबर 2022, (आरएनआई)। सरकार का राजकोषीय घाटा अक्टूबर में पूरे साल के बजट अनुमान के 45.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है। लेखा महानियंत्रक (सीजीए) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
सरकार के व्यय और राजस्व का अंतर यानी राजकोषीय घाटा मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 7,58,137 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में राजकोषीय घाटा 2021-22 के बजट अनुमान के 36.3 प्रतिशत पर रहा था।
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार ने राजकोषीय घाटा 16.61 लाख करोड़ रुपये या सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.4 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है।
What's Your Reaction?