राघौगढ़ विधायक जयवर्द्धन सिंह के 7 दिन के अल्टीमेटम के बाद जागा पुलिस प्रशासन, पहले ही दिन जेपी कॉलेज के पास अवैध बसाहट को कराया खाली
रघौगढ़ (आरएनआई) राघौगढ़ विधायक जयवर्द्धन सिंह ने बीते दिन प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया था कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा 7 दिन के अंदर चोरी की घटनाओं पर काबू नहीं पाया गया, चोरों को पकड़ा नहीं गया तो फिर राघौगढ़ वासियों के साथ वे स्वयं चक्का जाम करेंगे।
इस चेतावनी के बाद पहले ही दिन पुलिस प्रशासन जागा और आज जेपी कॉलेज पास अवैध बसाहट को खाली कराया गया है।
विदित हो कि कल राघौगढ़ वासियों सहित चोरी की बढ़ती घटनाओं,बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में पैदल मार्च कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को ज्ञापन देते समय स्पष्ट रूप से कहा था कि वह लोग जो ग्रामीण क्षेत्रों से अपने बच्चों की पढ़ाई,भरण पोषण या अन्य किसी रोजगार के लिए राघौगढ़ एवं आस पास बसे है, हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है लेकिन वह सभी लोग जो कि राघौगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के भी नहीं है,अवैध बसाहट कर आपराधिक घटनाओं सहित चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है, ऐसे लोगों के लिए राघौगढ़ में कोई जगह नहीं है।
ज्ञातव्य है कि विगत कई दिनों से राघौगढ़ नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है, हालात यह कि नगरवासियों को गस्ती दल बनाकर अपने जान माल की सुरक्षा करना पड़ रही है, इस विषय में नगरवासियों द्वारा जैसे ही विधायक जयवर्द्धन सिंह को चोरी की बढ़ती घटनाओं से अवगत कराया। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले गस्ती दल के युवा साथियों का एक ऑडियो संदेश के माध्यम से हौसला बढ़ाया और कहां कि अब पानी सर से ऊपर जा चुका है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है इसलिए अब राघौगढ़ वासियों की सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरना जरूरी है।
What's Your Reaction?