राघौगढ़ में हुआ मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ

जिला पंचायत अध्‍यक्ष अरविंद धाकड़ द्वारा किया गया शुभारंभ

Mar 25, 2023 - 18:45
 0  3.9k
राघौगढ़ में हुआ मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ

गुना। मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश मे आवेदन पत्र भरना प्रारंभ हो गये है जिसके तहत जनपद पंचायत राघौगढ़ की 24 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। 

मुख्‍य शिविर ग्राम पंचायत आवन मे आयोजित किया गया, जिसमें अरविंद धाकड़ जिला पंचायत अध्‍यक्ष द्वारा शुभारंभ किया गया एवं अधिक से अधिक आवेदन पत्र भरवाने हेतु महिलाओं को प्रोत्‍साहित किया गया। आयोजित शिविरों में कुल 1551 महिलाएं उपस्थित रहीं, जिनमें से 1364 महिलाओं के आवेदन ऑफलाईन भरवा लिए गये है एवं 4 महिलाओं के आवेदन ऑनलाईन हो चुके है एवं 948 महिलाओं की मौके पर ही ई-केवायसी की जाकर अगले दिन उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान सीईओ जनपद राघौगढ़ श्री शैलेंद्र यादव एवं नायब तहसीलदार शैलजा मिश्रा, पीसीओ, सरपंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0