राघोगढ़ किले में घुस 4 पटवारियों ने लक्ष्मण सिंह को कर दिया 'ऑफर'

Jun 29, 2023 - 17:15
 0  10.9k

गुना/राधौगढ़: राघोगढ़ किले में घुस 4 पटवारियों ने कांग्रेस नेता व चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह जो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई भी है को रिश्वत का ऑफर करने से हंगामा हो गया.

राघोगढ़ किले में घुसकर पटवारियों की इस हरकत से वहां पर हंगामा खड़ा हो गया.

वतादे कि कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने भू माफियाओं के खिलाफ इलाके में मुहिम छेड़ रखी है. इसकी जद में आ रहे कुछ पटवारी जब इस मामले में फंसते नजर आए तो वे लक्ष्मण सिंह के निवास पर ही पहुंच गए और उनको बतौर रिश्वत पैसे देने की कोशिश करने लगे.

इसके बाद लक्ष्मण सिंह ने इन पटवारियों को अपने निजी सुरक्षा गार्डों की मदद से पकड़वा दिया और इनके लैपटॉप और दूसरा सामान जब्त कर पुलिस को बुला लिया.

वही कांग्रेस नेता व विधायक लक्ष्मण सिंह ने FIR कराने की बात कही है.

पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow