रसखान प्रेक्षागृह ने मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह
हरदोई (आरएनआई) काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर आज रसखान प्रेक्षागृह में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने हरदोई जनपद से जुड़े अमर सेनानियों के परिजनों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा अमर शहीदों के बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। सेनानियों ने ट्रेन लूटकर आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ाने का कार्य किया। आज हमारा देश हर क्षेत्र में विश्व को सन्देश देने का काम कर रहा है। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अमर सेनानियों का जीवन हम सभी को प्रेरणा देता है। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता आंदोलनों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान रिपब्लिकेशन एसोसिएशन ने अंग्रेजों के कानो को खोलने का काम किया। अपने वीर बलिदानियों को लेकर हमें गर्व होना चाहिए। जिलाधिकारी ने मेरा रंग दे बसंती चोला की पंक्तियाँ सुनाकर वीरों को नमन करते हुए अपने सम्बोधन को समाप्त किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सभी आगतुको का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, सेंट जेवियर इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिलाध्यक्ष भाजपा, नगर पालिका अध्यक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, विभिन्न विकास खण्डो के ब्लॉक प्रमुख व विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?