रविवार 28 मई को भी जीएफ कालेज मे अभुदय योजना के जमा होोंगे फार्म 

May 27, 2023 - 19:54
May 27, 2023 - 20:07
 1  4.6k
रविवार 28 मई को भी जीएफ कालेज मे अभुदय योजना के जमा होोंगे फार्म 

शाहजहांपुर (आर एन आई) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत परीक्षा पूर्व प्रतियोगी परीक्षाओं (यूपीएससी / यूपीपीसीएस / नीट/जेईई / एनडीए / सीडीएस आदि) की तैयारी कर रहे प्रतियोगी अभ्यर्थियो को निःशुल्क प्रशिक्षण / कोचिंग में आफलाइन प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यर्थी जी०एफ० पी०जी० कालेज शाहजहाँपुर में अभ्युदय कोचिंग केन्द्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन पत्र में दी गयी सभी प्रविष्टियां सही-सही भरकर समस्त संलग्नको (शैक्षिक योग्यता, आय, जाति एवं निवास) सम्बन्धी प्रमाण पत्रो सहित जी०एफ० पी०जी० कालेज शाहजहाँपुर में संचालित अभ्युदय कोचिंग केन्द्र में जमा करें। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि में संशोधन करते हुये दिनांक 30 मई 2023 तक निर्धारित की गई है। अब आवेदन पत्र दिनांक 30 मई 2023 तक जी०एफ० पी०जी० कालेज परिसर शाहजहाँपुर में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कोचिंग में जमा किये जा सकेगे। 28 मई को रविवार होने के बावजूद भी अभुदय योजना के फार्म जीएफ कॉलेज में जमा होंगे।

पोस्टर में प्रकाशित बच्चों के चित्र उत्तर प्रदेश स्तर पर अभुदय योजना कोचिंग के बच्चे जो कि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सेलेक्ट हुए हैं उनके प्रकाशित हैं और यही डिस्प्ले जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर में भी किया गया जहां अभुदय कोचिंग का संचालन किया जा रहा है इस अवसर पर नावेद खान, स्वप्निल यादव, आनंद मोहन पांडे, रिजवान एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)