रतवाई गांव स्थित SBI बैंक में खिड़की तोड़ घुसा चोर, 112 ग्राहकों के 734 पोस्ट डेटेड चेक चुराए
ग्वालियर (आरएनआई) ग्वालियर के रतवाई गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की बिजौली ब्रांच में एक चोरी की वारदात सामने आई है। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात एक नकाबपोश चोर बैंक की खिड़की तोड़कर अंदर घुसा और स्ट्रांग रूम का चैनल गेट तोड़ते हुए 112 ग्राहकों के 734 पोस्ट डेटेड चेक चुरा ले गया। हैरानी की बात यह है कि चोर एक ग्राहक भानु प्रताप सिंह के छह चेक वहीं छोड़ गया, जिससे चोरी का मकसद और भी रहस्यमय बन गया है।
चोर करीब 25-30 वर्ष का युवक है जो सफेद रंग की साफी से चेहरा ढंके हुए था। वह बैंक के पीछे से खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुआ और स्ट्रांग रूम का चैनल गेट तोड़कर फाइल कैबिनेट की तलाशी ली। बैंक में कुल 113 ग्राहकों के 740 पोस्ट डेटेड चेक रखे थे, जिनमें से 734 चेक वह ले उड़ा।
बैंक के CCTV कैमरों में चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। हालांकि अलार्म सिस्टम ने कोई संकेत नहीं दिया, जिससे यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि अलार्म फेल कैसे हुआ। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
बैंक मैनेजर नीरज ढयोड़ी ने सोमवार को बिजौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बैंक प्रबंधन भी हैरान है कि चोर ने केवल पोस्ट डेटेड चेक ही क्यों चुराए, जिनका कोई तात्कालिक नगद मूल्य नहीं होता।
बिजौली थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और यह भी पता लगाया जाएगा कि चोरी का असली उद्देश्य क्या था।
पुलिस सभी संबंधित ग्राहकों को सतर्क कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि इन चेकों का इस्तेमाल जालसाजी के लिए किया जा सकता है। बैंक ने सभी खाताधारकों को तत्काल अपने चेक्स को ब्लॉक करने और नए चेकबुक जारी कराने की सलाह दी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






