रजिस्टर फाड़ने पर कार्रवाई न करना पड़ा महंगा, नंदगांव बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि, FIR दर्ज न होने पर सख्त चेतावनी

रजिस्टर फाड़ने वाले के खिलाफ एफआईआर न करना बीईओ के लिए बना मुसीबत बीएसए के बाद सीडीओ ने इस प्रकरण को लिया गंभीरता से दिए बीईओ नंदगांव को प्रतिकूल प्रवृष्टि, बीएसए की  कार्रवाई को बताया उचित, रिपोर्ट बीएसए ने मांगी तो कहा कि केन्द्र के सीसी टीवी हैं खराब, अब हो सकती है बीईओ के विरूद्ध एफआईआर, दी बीएसए ने चेतावनी। 

Apr 19, 2025 - 18:16
Apr 19, 2025 - 18:16
 0  297

मथुरा (आरएनआई) कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नंदगांव में रक्षित उपस्थित पंजिका, जिस पर निलम्बित शिक्षक/ शिक्षिकाओं की उपस्थिति दर्ज की जाती है, को किसी के द्वारा कार्यालय में आकर फाड़ दिया गया था। जिसकी उत्तरदाई तय नहीं करने व दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज नहीं करना उक्त बीईओ को मंहगा पड़ गया है। इस प्रकरण को बीएसए के बाद अब मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने गंभीरता से लिया है। सीडीओ द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नंदगांव कैलाश प्रसाद शुक्ल को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के साथ साथ बीएसए द्वारा उपरोक्त प्रकरण में रोके गए वेतन को तब तक बहाल न करने के निर्देश दिए  हैं। जब तक  खण्ड शिक्षा अधिकारी, नंदगांव द्वारा उक्त उपस्थिति पंजिका के रख-रखाव हेतु उत्तरदायी लिपिक / कार्यालय सहायक से पुछताछ कर उक्त उपस्थिति पंजिका फाड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करा दी जाती।

 बतादें कि खंड शिक्षा अधिकारी नंदगांव कार्यालय में लगे हुए कैमरों की सीसीटीबी फुटेज बीएसए द्वारा मांगी गयी, जिस पर बीईओ द्वारा यह बताया गया कि ब्लॉक संसाधन केन्द्र, नंदगाव में लगे कैमरे खराब है। बीएसए द्वारा यह पूछे जाने पर कि उक्त उपस्थिति पंजिका किसके द्वारा फाड़ी गयी है एवं किस कार्यालय कर्मचारी के सामने फाड़ी गयी है, जिस पर बीईओ नंदगांव एवं ब्लॉक संसाधन केन्द्र, नंदगांव में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा लिखित रूप से अवगत कराया गया कि उक्त उपस्थिति पंजिका कमरे में रखी हुई टेबल की दराज में रखी हुई थी तथा सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्य में व्यस्त थे। उनके द्वारा किसी भी व्यक्ति को उक्त उपस्थिति पंजिका फाड़ते हुए नहीं देखा गया।

सम्बन्धित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज न कराए जाने की स्थिति में मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा बीएसए मथुरा को खंड शिक्षा अधिकारी नंदगांव कैलाश प्रसाद शुक्ल तथा उपस्थिति पंजिका के रख रखाव हेतु उत्तरदायी लिपिक / कार्यालय सहायक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने  बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए निर्देशित किया  है कि ब्लॉक संसाधन केन्द्र, नंदगांव में रक्षित उक्त उपस्थिति पंजिका, जिस पर निलम्बित शिक्षक/ शिक्षिकाओं की उपस्थिति दर्ज की जाती है, के रख रखाव हेतु उत्तदायी लिपिक / कार्यालय कर्मचारी से  पूछ ताछ कर उपस्थिति पंजिका फाड़ने वाले व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करा कृत कार्यवाही से बीएसए को अवगत कराए एवं एफआईआर की छायाप्रति   भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कृत कार्यवाही से अवगत न कराए जाने / एफआईआर की प्रति उपलब्ध न कराए जाने की स्थिति में अधोहस्ताक्षरी को विवश होकर आपके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0