रक्त स्वाभिमान रैली: गढ़ी रामी में क्षत्रियों की हुंकार...वीरू भैया के साथ पहुंचे ये दिग्गज नेता, पुलिस अलर्ट
आगरा के एत्मादपुर में राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान रैली में क्षत्रियों का रैला उमड़ रहा है। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ बड़ी संख्या में इस रैली में हिस्सा लेने के लिए युवा भी पहुंचे हैं। हाईवे की दुकानें बंद करा दी गई हैं। बुलडोजर पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। आयोजन स्थल पर अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। पुलिस ड्रोन से भी निगरानी कर रही है।

आगरा (आरएनआई) गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शीला सुखदेव गोगामेड़ी भी पहुंची हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंच हैं। वह करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या की गई थी।
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए करणी सेना और क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी है। आगरा में जगह-जगह सड़कों पर केसरिया झंडे लिए युवाओं के वाहन गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाईवे से बड़ी संख्या में ऐसे वाहन गुजर रहे हैं। राणा सांगा के सम्मान में सर्व समाज मैदान में, राणा सांगा अमर रहे...जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ता गुजर रहे हैं।
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी है। करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकाॅप्टर से सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस दाैरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक माैजूद रहे।
एक ओर गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भीड़ बढ़ रही है, वहीं सपा सांसद के आवास की पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा रही है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने एमजी रोड पर फ्लैग मार्च किया। बता दें, एमजी रोड पर ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास है।
आगरा के गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में युवा डंडे और हथियार लेकर पहुंचे हैं। इस दाैरान सम्मेलन में पुलिस फोर्स को देख युवाओं ने हथियार लहराए। गाैरतलब है कि करणी सेना की ओर से एक डंडा-एक झंडा के साथ आने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया था।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर रक्त स्वाभिमान रैली में जा रहे लोगों को पुलिस ने सिकंदरा चौराहे पर रोक लिया। तलाशी ली गई तो ट्रॉली के अंदर से डंडे बरामद हुए।
राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है। गढ़ी रामी से ही पहले क्षत्रिय करणी सेना ने कूच कर सांसद के आवास पर हमला किया था। अब इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट है।
गढ़ी रामी में हो रही रक्तस्वाभिमान रैली में हिस्सा लेने के लिए शेर सिंह राणा पहुंच गए हैं। आयोजन स्थल पर अव्यवस्थाएं फैली हुईं हैं। आलम ये है कि शेर सिंह राणा को मंच तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






