योगासन प्रतियोगिता में सिलेक्ट विद्यार्थी स्टेट खेलेंगे
उत्कृष्ट विद्यालय में शुरू हुई जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता
गुना। पतंजलि गुना योगासन एसोसिएशन के तत्वाधन में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आरंभ रविवार को सुबह उत्कृष्ट विद्यालय गुना में किया गया।
ट्रडिशनल इवेंट में सब जूनियर बॉयज में प्रथम तनुज मीना केंद्रीय विद्यालय से जूनियर बॉयज में प्रथम ध्रुव धीवर दुतीय युग सिंह तृतीय लक्ष्य सेन केंद्रीय विद्यालय सीनियर बॉयज प्रथम शिवांग सिंह यादव द्वितीय शिव हरी सीनियर गर्ल्स प्रथम स्थान निहारिका आर्टिस्टिक सिंगल में प्रथम स्थान प्रिया मीना द्वितीय नित्य भारद्वाज तृतीय कृतिका दिवाकर केंद्रीय विद्यालय आर्टिस्टिक जूनियर गर्ल्स प्रथम स्थान जिगिशा निखरा द्वितीय लीना तृतीय शुभी वर्मा केंद्रीय विद्यालय आर्टिस्टिक ग्रुप मैं प्रथम स्थान गर्ल्स ग्रुप टीम केंद्रीय विद्यालय गुना ने प्राप्त किया। इन सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में 18 विधार्थी सिलेक्ट हुए जिसमें 9 छात्र एवं 9 छात्राओं को स्टेट स्तर पर भेजा जाएगा जो बच्चे स्टेट में सिलेक्ट होंगे उन्हें नेशनल स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा योगासन प्रतियोगिता जिले में सिलेक्ट होने वाले बच्चो को मधयप्रदेश में आयोजित होने वाले यूथ गेम्स में भी खेलने का अवसर मिलेगा यह योगासन प्रतियोगिता 5 कैटेगरी में आयोजित होगी जिसमें, ट्रेडिशनल इवेंट, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, आर्टिस्टिक ग्रुप, रिथमिक पेयर बही सभी गर्ल्स और बॉयज अलग अलग ऐज ग्रुप में योगासन इवेंट में पार्टिसिपेट करेगें जिसमें अंडर-14, अंडर-17,अंडर-19 सीनियर कैटगरी में ऐज 28 से 35, एवं 35 से 45 उम्र तक के योग साधक भी योगासन प्रतियोगिता में भाग लिया।
What's Your Reaction?