योग हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, हम सबको दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए कार्यक्रम

Jun 21, 2024 - 13:29
Jun 21, 2024 - 13:29
 0  837
योग हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, हम सबको दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए

गुना (आरएनआई) भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन संपूर्ण देश के साथ-साथ प्रदेश एवं जिला व विखं स्तर पर सभी शिक्षण संस्थानों में आयोजित किया गया। इस वर्ष संपूर्ण प्रदेश में जिला विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम स्वयं एवं समाज के लिए योग थीम पर आधारित का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गुना जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय गुना परिसर में ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश शासन प्रद्युम्न सिंह तोमर के आतिथ्य में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व उद्बोधन के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, हम सबको दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए, हम सभी हमारे प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं जिन्होंने  योग कार्यक्रम को प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ में आधिकारिक रूप से मान्यता दिलवाई, इस दौरान मंत्री द्वारा सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी और सभी के साथ सामूहिक योग अभ्यास किया।

इस दौरान मंत्री द्वारा श्री अन्न संवर्धन योजना से संबंधित कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मोटे अनाज से तैयार किये गए व्यंजन को चखा और कार्यक्रम के अंत सभी जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

आज कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता,भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, हरि सिंह यादव, राधे श्याम पारीख सहित कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा अन्य जनप्रतिनिधिगण विकास जैन,रमेश मालवीय तथा अनुविभागीय अधिकारी गुना रवि मालवीय, नगर तहसीलदार जीएस बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. सिसोदिया, डीपीसी आरके शर्मा सहित जिले के अधिकारी/ कर्मचारी, शिक्षा विभाग का स्टाफ, आयुष के अधिकारी, कर्मचारी सहित विद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर योग अभ्यास कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाल परेड मैदान भोपाल में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा श्री अन्न संवर्धन योजना का शुभारंभ किया, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही श्री अन्न संवर्धन योजना के तहत मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को प्रेरित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा श्री अन्न संवर्धन योजना चलाई जा रही है, इसमें मोटे अनाज की खेती करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा योग अभ्यास किया और योग दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा सभी को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में सुबह 6:30 उपस्थित कार्यक्रम में योग किया और देशवासियों को बधाई दी गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow