यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ ने 3 को किया गिरफ्तार

हाथरस पुलिस व एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, नोएडा की संयुक्त कार्यवाही में उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर, सॉल्वर बैठाने वाले तथा पेपर को लीक कराकर परीक्षार्थी को पढवाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।

Feb 17, 2024 - 17:52
Feb 17, 2024 - 17:52
 0  4k
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ ने 3 को किया गिरफ्तार

हाथरस (आरएनआई) आज आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर को लीक कराकर परीक्षार्थियों को पढ़वाने के लिए जा रहे तथा सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने की फिराक में जा रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
उ0नि0 दीपक कुमार यूपी एसटीएफ नोएडा द्वारा थाना कोतवाली सदर जनपद हाथरस पर मु.अ.सं. 58/2024 धारा 420/467/468/471/34 भा.द.वि. उपरोक्त गिरफ्तार उक्त तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि वह लोग प्रत्येक लड़के से 10 से 12 लाख रुपये की सेटिंग करते है। परीक्षा से पहले कोई एडवांस पैसा नही लेते है बल्कि लड़को के ओरिजिनल डॉक्यूमेन्ट अपने पास जमा कर लेते है तथा सुभाष उर्फ गुरु जी जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनीपुर अलीगढ़ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। कुवंरपाल उर्फ राजेश उर्फ राजा के पास पेपर आउट होकर आता है। सुभाष उर्फ गुरु जी की राजेश उर्फ राजा से सेटिंग होती है कि यदि पेपर का सेट नही फसेगा तो पैसा नही दिया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन के ह्वाट्सअप चैट से उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों को पेपर लीक कराकर पेपर पढ़वाने का विवरण प्राप्त हुआ है। तीनो अभियुक्तों के कब्जे से उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती से संबंधित कोई भी परीक्षा प्रश्न-पत्र बरामद नहीं हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow