यूपी में शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश (आरएनआई) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है।
गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में 5 बजे तक 52.53 मतदान
विधानसभा वोट प्रतिशत
गोरखपुर शहर- 45.44
गोरखपुर ग्रामीण- 52.90
सहजनवा- 54.31
कैंपियरगंज- 52.56
पिपराइच- 58.25
मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 55. 83 प्रतिशत मतदान
छानबे- 54.47
मिर्ज़ापुर- 50.59
मझवा- 57.32
चुनार- 57.15
मड़िहान- 59.96
निर्वाचन क्षेत्र घोसी में शाम 05:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 53.21 रहा।
चंदौली संसदीय क्षेत्र में शाम पांच बजे तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत
380 मुगलसराय- 53.95 %
381 सकलडीहा- 57.18 %
382 सैयदराजा- 56.07 %
385 अजगरा- 62.59 %
386 शिवपुर- 60.77 %
चंदौली में 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 58.18
शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक महराजगंज 58.66 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे आगे हैं और बांसगांव 50.06 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे है।
महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत पकड़ी दीक्षित के बूथ संख्या 354 पर मतदान करते हुए एक युवक वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया है। पुलिस पकड़कर उसे भिटौली थाने में ले गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?