यूपी में महंगा हुआ टोल टैक्स, एक अप्रैल से जेब पर पड़ेगा सीधा असर
लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे पर 1 अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा। एनएचएआई ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी का सर्कुलर जारी किया है जो 31 मार्च की मध्य रात्रि से लागू होगा। यह वृद्धि 5 से 10 रुपये तक की गई है जबकि भारी वाहनों पर 20-25 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। लखनऊ-कानपुर अयोध्या रायबरेली और बाराबंकी हाईवे सहित कई टोल प्लाजा पर नई दरें लागू होंगी।

लखनऊ (आरएनआई) राजधानी से गुजरने वाले हाईवे पर सफर करना एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने रविवार को टोल टैक्स में बढ़ोतरी का सर्कुलर जारी कर दिया। नई दरें 31 मार्च की मध्य रात्रि (एक अप्रैल) से लागू हो जाएंगी।
इसका असर लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, रायबरेली व उसी रूट पर आगे जाने वाले दस लाख से अधिक छोटे व बड़े वाहनों पर प्रतिदिन पड़ेगा। यह दरें पांच से दस रुपये के बीच बढ़ाई गई हैं।
सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद टोल टैक्स बढ़ाया गया हैं। राजधानी से जुड़ने वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर आना-जाना एक अप्रैल से महंगा हो गया। एनएचएआइ कानपुर हाईवे पर नवाबगंज, अयोध्या हाईवे पर अहमदपुर, रौनाही, बारा और रायबरेली हाईवे पर दखिना शेखपुर पर वसूली करता है।
एनएचएआइ के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि 2025-26 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एक अप्रैल तिथि लगते ही नई दरें लागू कर दी जाएंगी। तीन जून से लागू होंगी। वहीं हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी की दरें बीस रुपये और ओवरसाइज वाहनों की दरें 25 रुपये बढ़ी हैं।
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 85 85
बस, ट्रक 190 195
छोटे कामर्शियल 90 95
गुलालपुरवा टोल प्लाजा, बहराइच हाईवे
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 50 55
बस, ट्रक 175 180
छोटे कामर्शियल 80 85
नवाबगंज टोल प्लाजा, कानपुर हाईवे
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 95 100
बस, ट्रक 320 330
छोटे कामर्शियल 155 160
आनी टोल प्लाजा, बहराइच हाईवे
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 45 45
बस, ट्रक 150 155
छोटे कामर्शियल 70 75
अहमदपुर पुर टोल प्लाजा, बाराबंकी हाईवे
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 115 120
बस, ट्रक 395 405
छोटे कामर्शियल 185 195
रौनाही टोल प्लाजा, अयोध्या हाईवे
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 120 125
बस, ट्रक 415 430
छोटे कामर्शियल 195 205
दखिना शेखपुर टोल प्लाजा, रायबरेली हाईवे
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 115 120
बस, ट्रक 385 400
छोटे कामर्शियल 185 190
शाहबपुर टोल प्लाजा, बाराबंकी हाईवे
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 40 40
बस, ट्रक 135 140
छोटे कामर्शियल 65 65
बारा टोल प्लाजा, बाराबंकी हाईवे
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 105 110
बस, ट्रक 350 365
छोटे कामर्शियल 170 175
असरोग टोल प्लाजा, सुलतानपुर हाईवे
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 110 115
बस, ट्रक 370 385
छोटे कामर्शियल 175 185
बड़गांव टोल प्लाजा, बलरामपुर हाईवे
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 25 25
बस, ट्रक 85 85
छोटे कामर्शियल 40 40
बल्लेपुर टोल प्लाजा, हरदोई हाईवे
वाहन श्रेणी पुरानी दर (एकल यात्रा) नई दर (एकल यात्रा)
कार 85 90
बस, ट्रक 290 300
छोटे कामर्शियल 140 145
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






