यूपी में एक बजे तक 39.68 फीसदी मतदान
यूपी में लोकसभा की चौथे चरण की 13 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
नोएडा (आरएनआई) लोकसभा क्षेत्र बहराइच के लिए सुबह सात बजे से लगातार मतदान जारी है। 11 बजे तक 28.35 प्रतिशत मतदान हो चुका है। लेकिन मिहिपुरवा तहसील के ग्राम पंचायत भरथापुर के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सुबह से मतदान केंद्र भरथापुर पर सन्नाटा है। जिसकी जानकारी होने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप है। डीएम मोनिका रानी ने सीडीओ राम्या आर और डीएफओ बी. शिवशंकर को मौके पर भेजा है। मतदाताओं की माने तो मतदाता भरथापुर के विस्थापन का पैसा न मिलने को लेकर आक्रोशित है और मतदान का बहिष्कार किया है। सीडीओ और डीएफओ लोगों को मानने में जुटी है।
बहराइच जिले में सोमवार को मतदान केदो में कई जगह ईवीएम खराब हुई। जिसके चलते कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा। प्रशासन द्वारा खराब मशीनों को बदलकर सुचारू रूप से दोबारा मतदान चालू कराया गया। जिले में चल रहे मतदान को लेकर बहराइच शहर के तारा देवी महिला इंटर कॉलेज बूथ संख्या 146, मंसूरगंज में बूथ संख्या 48 सहित कल 54 जगह ईवीएम में खराबी आई। जिसमें 14 डीयू, 17 सीयू, 23 वीवीपैट मशीन शामिल रही।
शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के गांव खिरिया माल में दोपहर 12 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से नाराज हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। छुट्टा पशुओं से फसल बचाना मुश्किल है। चुनाव बहिष्कार की सूचना पर तहसीलदार जयप्रकाश यादव, थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। वे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। खिरिया माल के बूथ नंबर 84 पर 552 मतदाता है। पीठासीन अधिकारी सुखराम ने बताया कि अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की है लेकिन कोई भी वोट डालने को राजी नहीं है। अधिकारी उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?