यूपी में एक बजे तक 35.73% मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।
नोएडा (आरएनआई) मोदीनगर के गांव याकूतपुर मवी में मतदान केंद्र संख्या 66 पर करीब 20 मिनट तक ईवीएम खराब रही। जिससे मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नोएडा -- 32.52 %
दादरी -- 36.46 %
जेवर -- 37.25 %
सिकंदराबाद -- 39.51 %
खुर्जा -- 37.65 %
कुल मतदान प्रतिशत: 36.05%
कुल मतदान - 38.57 %
पुरुष - 22.11 %
महिला - 16.46 %
किठौर - 39.92 %
मेरठ कैंट - 37.73%
मेरठ शहर - 36.96%
मेरठ दक्षिण - 38.06 %
हापुड़ - 39.95 %
अलीगढ़ में एक बजे तक 35.55 प्रतिशत वोटिंग
अमरोहा में एक बजे तक 40.67 प्रतिशत मतदान
बागपत में एक बजे तक 34.17 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर में एक बजे तक 35.35 फीसदी वोटिंग
गौतमबुद्धनगर में एक बजे तक 36.05 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद में एक बजे तक 33.99 फीसदी मतदान
मथुरा में एक बजे तक 32.70 फीसदी मतदान
मेरठ में एक बजे तक 38.33 फीसदी मतदान
भाजपा के धुरी समझे जाने वाले कल्याण सिंह के गांव मढ़ोली में भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम का विरोध हुआ। वहां के बूथ अध्यक्ष नवरत्न सिंह ने कहा कि भाजपा के विरोध में नहीं प्रत्याशी सतीश गौतम के विरोध में वोट डाला है।
अलीगढ़ की विधानसभा 75 कोल क्षेत्र धनीपुर ब्लाक के गांव जल्लुपुर सेहौर में मतदान केंद्र जल्लुपुर सेहौर में बूथ संख्या 313 पर करीब एक घंटे से ईवीएम खराब होने से मतदान रूका। मतदाता परेशान होकर घर की ओर वापस लौट रहे हैं।
1933 में पाकिस्तान के सिंध के डेरा इस्माइल खान में जन्मे और पार्टीशन के बाद भारत आए पन्ना लाल भाटिया अब नोएडा के सुपरटैक केपटाउन में रहते हैं, वो अपना वोट डालने बूथ पर पहुंचे, घर पर वोट की सुविधा नहीं ली।
अलीगढ़ के डीएम विशाख जी ने सेवा भवन में बने मतदेय स्थल पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उधर, अमरोहा के मंडी धनौरा के कन्या जूनियर हाई स्कूल के बूथ पर मतदान को लेकर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बनारस से ड्यूटी पर आए दरोगा पीएन मिश्रा मतदाता को बेवजह तंग कर रहे हैं। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर हंगामा काटा। उन्होंने एक बूथ पर कुछ देर के लिए मतदान रोक दिया। मौके पर एसडीएम भारी पुलिस फोर्स से लेकर पहुंची और मतदान शुरू कराया।
मथुरा में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने मतदान किया। जयंत चौधरी ने कहा कि "मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को देखा है, 10 साल के कार्यों को देखा है और वे उससे प्रभावित हुए हैं, महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार जो भी फैसला लेगी उसमें हम उनके साथ हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?