यूपी में 9 बजे तक 12.94% मतदान
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
उत्तर प्रदेश (आरएनआई) वाराणसी की रोहनिया विधानसभा के बेदौली प्राइमरी पाठशाला की बूथ संख्या 57 पर सात बजे ही ईवीएम खराब हो गई। नौ बजे ठीक हुई। दो घंटे बाद मतदान शुरू हुआ। विमल कुमार गुप्ता ने बताया कि दो घंटे तक मतदान रुका रहा।
गोरखपुर के बांसगांव में सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज में बूथ नंबर 75 पर भाजपा सांसद और बांसगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी कमलेश पासवान ने परिवार के साथ मतदान किया।
घोसी लोकसभा क्षेत्र के मादी दुल्लह बूथ नंबर 18 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया। इसकी वजह ईवीएम की गड़बड़ी बताई जा रही है। यहां सुबह से एक भी वोट नहीं पड़ा है। जो लोग बाहर से वोट डालने के लिए आए थे, वे वापस चले गए। इनमें रामकेवल प्रजापति, ऋषि, रामचंद्र राय, विजय राय, राम बृक्ष सिंह, इसराइल अहमद आदि शामिल रहे।
यूपी के हॉट सीट वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के प्रेदेश अध्यक्ष अजय राय ने मतदान किया। उन्होंने आम जनता की तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। इसके बाद लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी निभाई।
वाराणसी के मंडुवाडीह में अशफाक नगर कॉलोनी निवासी हफीजुर्रहमान (70) वोट करने पहुंचे, इनका नाम मतदाता सूची से गायब था। बाहर निकले तो गश खाकर गिर गए। मंडुवाडीह निवासी विजय जायसवाल ने अपने स्कूटी से इन्हें घर पहुंचाया।
कुशीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.5% मतदान
खड्डा विधानसभा सीट पर 13.70 फीसदी मतदान
पडरौना विधानसभा सीट पर 13.07 प्रतिशत वोटिंग
कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में 13.75 फीसदी मतदान
हाटा विधानसभा क्षेत्र में 13.72 प्रतिशत मतदान
रामकोला विधानसभा क्षेत्र में 13.30 फीसदी मतदान
सलेमपुर लोकसभा सीट पर कुल 13.39 फीसदी
सलेमपुर विधानसभा 13.6
भाटपार रानी 13.45
बेल्थरा रोड 14.08
सिकंदरपुर 13.85
बांसडीह 12.65
गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 12.99 प्रतिशत मतदान
विधानसभा वोट प्रतिशत
गोरखपुर शहर- 11.47
गोरखपुर ग्रामीण- 12.42
सहजनवा- 13.38
कैंपियरगंज- 13.07
पिपराइच- 13.75
बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 10.37 प्रतिशत मतदान
विधानसभा वोट प्रतिशत
बांसगांव- 13.40
चौरी चौरा- 13.84
चिल्लूपार- 13.94
रुद्रपुर- 14.54
बरहज- 13.00
वाराणसी नॉर्थ सीट पर 13.02 प्रतिशत मतदान
वाराणसी साउथ सीट पर 12.03 प्रतिशत मतदान
वाराणसी कैंट सीट पर 11.88 प्रतिशत मतदान
रोहनिया सीट पर 13.28 फीसदी वोटिंग
सेवापुरी सीट पर 14.46 फीसदी वोटिंग
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?