यूपी: फेल हुआ प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत का एसी, यात्रियों की बिगड़ी हालत
प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत का एसी शनिवार को फेल हो गया। इससे यात्रियों की हालत बिगड़ गई। साथ ही परोसने वाला खाना भी खराब हो गया।
लखनऊ (आरएनआई) सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के एसी यात्रियों को दगा दे रहे हैं। एसी कूलिंग ठप होने से पैसेंजरों को पसीना बहाते हुए सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं गर्मी के चलते पैसेंजरों का खाना भी खराब हो रहा है। शनिवार को वाराणसी दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के पैसेंजर अनुराग ने शिकायत दर्ज कराई कि चेयरकार कोच सी-11 का एसी खराब होने से सफर मुहाल हो गया। उन्होंने कहाकि वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहले सेमी हाई स्पीड ट्रेन है।
किराया महंगा होने के बावजूद यात्री सुविधाओं पर जोर नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहाकि पीएमओ के संसदीय क्षेत्र से चलने वाली वंदे भारत का यह हाल है कि एसी खराब होने के चलते खाना भी खराब हो गया। दही से बदबू उठने लगी। अटेंडेंट से शिकायत करने पर एसी खराब होने को वजह बताया गया।
03256 आनंदविहार पटना स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जा रहे पैसेंजर अभिषेक ने सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज कराई कि बीती रात से ही ट्रेन का एसी खराब रहा। एसी खराब होने की शिकायत पर रेलवे ने यात्रियों की मदद तक नहीं की।
सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के एसी को दगा दे रहे हैं। भीषण गर्मी में एसी कूलिंग ठप होने से यात्री ज्यादा कीमत चुकाने के बाद भी पसीना बहाते हुए सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। यही नहीं इससे यात्रियों को परोसा जाने वाला खाना भी खराब हो रहा है। वाराणसी-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्री अनुराग ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई कि चेयरकार कोच सी-11 का एसी खराब होने से सफर मुहाल हो गया। उन्होंने कहा कि किराया महंगा होने के बावजूद यात्री सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा, कूलिंग ठप होने से खाना भी खराब हो गया। दही से बदबू उठ रही थी। अटेंडेंट से शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे ही 03256 आनंदविहार पटना स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जा रहे अभिषेक ने सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज कराई कि ट्रेन का एसी खराब होने की शिकायत के बाद भी रेलवे ने कोई मदद नहीं की।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?